घर पहुंचे कलीग, खिड़की से झांककर देखा तो लटकी थी लाश, मां और बहन के शव भी मिले

Must Read

Kochi Incident: केरल के कोच्चि जिले के कक्कनाड में केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के कर्मचारियों के आवास से गुरुवार (20 फरवरी) रात को तीन क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए संदेह जताया है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है. मृतकों में विभाग का एक अधिकारी, उसकी बहन और मां शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार शव बुरी तरह सड़ चुके थे जिससे उनकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो गया. शुरुआती जांच में पाया गया कि अधिकारी कुछ दिनों से छुट्टी पर था, लेकिन जब वह समय पर ऑफिस नहीं लौटा तो उसके सहकर्मी स्थिति का पता लगाने उसके घर पर पहुंचे. वहां बदबू महसूस होने पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर एक शव लटका हुआ नजर आया. इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई.
घर के अंदर मिले तीन शव
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था. एक कमरे में अधिकारी का शव लटका हुआ था जबकि दूसरे कमरे में उसकी बहन का शव मिला. तलाशी के दौरान एक अन्य कमरे में उसकी मां का शव भी बरामद हुआ. पुलिस को संदेह है कि इन तीनों की मौत आत्महत्या की वजह से हुई है हालांकि मौत के सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आत्महत्या की वजह क्या थी और क्या इसके पीछे कोई और वजह हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Kupwara Counter Terrorism: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -