Kiren Rijiju: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एबीपी न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में चीन को लेकर कहा कि भारत ने अपनी मजबूती दिखाई और हमारी सेना ने भी अपना दम दिखाया. अब बात आगे बढ़ेगी तो और भी कई चीजों पर सहमति बनेगी. रिजिजू ने पीएम मोदी बनाम खरगे समेत गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का रवैया कभी नियंत्रण रेखा पर मजबूती का था ही नहीं.
एबीपी न्यूज को दिए एक ताजा इंटरव्यू में किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश सबसे बड़ा है. भारत की एक इंच जमीन कोई ले नहीं सकता इसलिए भारत ने अपनी मजबूती दिखाई और हमारी सेना ने भी अपना दम दिखाया और आखिरकार एलएसी पर विवाद सुलझ गया.
एलएसी पर जवानों से मिलकर आए रिजिजू
किरेन रिजिजू ने कहा कि वह खुद एलएसी पर चीनी जवानों से मिलकर आए और उनसे बात भी की. उनसे बात करके ऐसा लगा कि उनके देश से भी यही आदेश है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते ठीक रखना है. वरना पहले तो चीन पर भरोसा भी नहीं किया जा सकता था. वह बोले, “पहले हम भी अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर पर जाते थे, लेकिन मामला ठीक नहीं रहता था. अब बात आगे बढ़ेगी तो बाकी चीजों पर भी सहमति बनेगी.”
चीन पर कांग्रेस का रवैया
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस का रवैया कभी नियंत्रण रेखा पर मजबूती का था ही नहीं. कांग्रेस को तो मोदी सरकार पर सवाल उठाने का कोई हक ही नहीं है क्योंकि कांग्रेस की नीति यह थी कि बॉर्डर पर रोड तक मत बनवाओ वरना चीनी जवान उन रोड का इस्तेमाल कर लेंगे.
देश गांधी परिवार का गुलाम नहीं है
वहीं पीएम बनाम खरगे को लेकर रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस के लिए तो जनता कभी कुछ थी ही नहीं. उनके लिए बस एक परिवार ही सब कुछ है मगर यह देश एक परिवार का गुलाम नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी की हर नीति देशवासियों के लिए है ना कि गांधी परिवार के लिए.
राहुल गांधी को सीरियस कौन लेता है?
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे कौन होते हैं पीएम मोदी पर बोलने वाले. वह तो कभी घर में सीमेंट लगा रहे हैं तो कभी ऑटो वालों की दुकानों में जा रहे हैं. 50 साल से ऊपर हो गए हैं, उनको यह सब सीखना पड़ रहा है? राहुल गांधी किसी लायक नहीं है राहुल गांधी को सीरियस कौन लेता है?
महाराष्ट्र और झारखंड में सरकार बनाने का दावा
इतना ही नहीं किरेन रिजिजू ने महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा सरकार बनाने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह फुल मेजॉरिटी के साथ बीजेपी और सहयोगियों की सरकार बनेगी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी पर देश को पूरा भरोसा है.
यह भी पढ़ें- कनाडा के जिस हिंदू मंदिर पर हुआ हमला, वहां 3 गिरफ्तार; आपत्ति जता MEA ने कहा- फौरन रोके जाएं ऐसे अटैक
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS