केरल में उत्सव के दौरान हाथी को आया गुस्सा, सूंड से उठाकार शख्स को फेंका, 10 फीट दूर गिरा

Must Read

Kerala Festival Stampede:  केरल के मलप्पुरम के तिरूर में बीपी अंगड़ी ‘नेरचा’ के दौरान एक हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में हाथी अनियंत्रित होकर भागा और हिंसक हो गया. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि चार हाथियों की झुंड में से एक हाथी अचानक हिंसक हो गया. 
हाथी इतना हिंसक हो गया था कि उसने एक शख्स को सूंड से उठा लिया और झुलाने लगा. इसके बाद हाथी ने उस शख्स को दूसरी ओर फेंक दिया. शख्स 10 फीट दूर गिरा. इस हादसे के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे और कम से कम 17 लोग घायल हो गए. हालांकि कुछ लोगों ने जंजीरों से हाथी को काबू में किया. हाथी को काबू में लाने में करीब दो घंटे का समय लगा. 
कब हुई घटना?
यह घटना पुथियांगडी वार्षिक ‘नेरचा’ में हुई, जो केरल के पलक्कड़ जिले में पट्टांबी मस्जिद में मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है. मालाबार क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित मुस्लिम संत अलूर वलिया पूकुंजिकोया थंगल की याद में आयोजित यह आलीशान आयोजन पट्टांबी के पूरे शहर को रंगों, रोशनी और सूरमयी शाम में तब्दील कर देती है. यह त्यौहार एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन है, जिसमें राज्य के कई हिस्सों से हज़ारों श्रद्धालु और आगंतुक आते हैं, लेकिन हाथी के हिंसक रूप ने त्यौहार के रंग पर पानी फेर दिया.

#Watch | Nearly 17 members suffered injuries after an elephant went on a rampage during a procession of a temple festival in Putiyangadi on Wednesday morning. The incident occurred as devotees gathered in large numbers to witness the festivities.#Putiyangadi #Kerela… pic.twitter.com/PjHCSDCn7M
— ABP LIVE (@abplive) January 8, 2025

पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना
पिछले साल नवंबर में तमिलनाडु में भी एक मंदिर के कार्यक्रम के दौरान एक हाथी ने खुद के महावत पर ही हमला कर दिया था. इस घटना में दो लोगों की जान चली गई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक 27 साल की हथिनी को काफी समय से मंदिर में रखा गया था. इस वजह से शायद वह नाराज हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट में जज बनेंगे पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस? CJI संजीव खन्ना ने भेजी सिफारिश

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -