Kerala High Court News: केरल हाई कोर्ट ने अवैध संबंध के आरोपों से गुस्सा होकर अपनी 88 साल पत्नी को चाकू मारने के आरोपी 91 साल के व्यक्ति को जमानत दे दी. मामले के अनुसार याचिकाकर्ता थेवन अपनी पत्नी कुंजली के साथ रहता था, अचानक कुंजली ने अपने पति पर किसी और महिला से संबंध रखने का आरोप लगाना शुरू कर दिया, जिसके बाद उनके बीच तनाव पैदा हो गया.
पत्नी ने पति पर लगाए आरोप
अभियोजन पक्ष के अनुसार, महिला ने अपने पति पर अन्य महिला के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति अपमानित महसूस कर रहा था. दोनों के बीच का यह विवाद उस वक्त खुल कर सामने आया जब थेवन ने कथित तौर पर कुंजली पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं. न्यायमूर्ति पी वी कुन्हिकृष्णन ने थेवन की ओर से दाखिल की गई जमानत याचिका पर विचार किया.
उम्र के साथ प्रेम की रोशनी कम नहीं होती- कोर्ट
कोर्ट ने 10 अप्रैल के अपने आदेश में कहा, ‘‘मैं इस पर और कोई चर्चा नहीं करना चाहता. 91 साल थेवन को बुढ़ापे में अपनी 88 साल पत्नी कुंजली के साथ खुशी से रहने दिया जाए. उनका जीवन खुशहाल हो.’’ कोर्ट ने 91 साल व्यक्ति को मानक शर्तों के साथ जमानत देते हुए कहा कि थेवन को पता होना चाहिए कि बुढ़ापे में उनकी एकमात्र ताकत उनकी 88 साल पत्नी कुंजली ही है और कुंजली को भी यह समझना चाहिए कि उनकी एकमात्र ताकत 91 साल थेवन ही हैं. कोर्ट ने अपने आदेश में दंपति के बीच प्रेम का भी जिक्र किया.
कोर्ट ने कहा,‘‘ थेवन और कुंजली को यह समझना चाहिए कि उम्र के साथ प्रेम की रोशनी कम नहीं होती, बल्कि और उज्ज्वल होती है. कुंजली जो 88 साल की हैं, अब भी अपने पति से प्यार करती हैं और यही कारण है कि वह अपने पति जो 91 साल के हैं, पर करीब से नज़र रखती हैं. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार और गहरा होता जाता है.’’
जब असल कोर्ट बन गया ‘फिल्मी कोर्ट’
कोर्ट ने कानून की सख्त भाषा से इतर दिवंगत मलयालम कवि एन एन कक्कड़ की अंतिम रचना ‘सफलमी यात्रा’ का जिक्र किया. इस कविता में उम्र ढलने, प्यार और शांत संगति का वर्णन है. कोर्ट के आदेश में कुछ छंद शामिल किए गए. कोर्ट ने कहा कि एक विवाह तब सफल नहीं होता जब ‘परफेक्ट कपल’ एक साथ आते हैं, यह तब होता है जब ‘इम्परफेक्ट कपल’ अपने भिन्नता का आनंद लेना सीखते हैं.
यह भी पढें –
वक्फ कानून का विरोध जारी, सड़कों पर मुसलमान, कोलकाता-मुंबई-श्रीनगर-जयपुर में प्रदर्शन
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS