बेंगलुरु में छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार, CM ने जताई नाराजगी

Must Read

सोशल मीडिया पर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में 26 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को यह जानकारी दी. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार ऐसे कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के केआर पुरम से होटल प्रबंधन की पढ़ाई कर चुका है. बनशंकरी पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत के बाद सिंह को गिरफ्तार किया था. छात्रा ने आरोप लगाया था कि अनुचित तरीके से और सहमति के बिना ये रिकॉर्ड किया गया और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया गया.
लड़की का वीडियो देख कई लोग करने लगे परेशान
पुलिस ने बताया कि बाद में यह वीडियो वायरल हो गया, जिसके कारण लड़की को अन्य लोग परेशान करने लगे. पुलिस उपायुक्त लोकेश जगलासर ने कहा कि आरोपी फिलहाल हमारी हिरासत में है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें इससे गहरा दु:ख हुआ है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं और हमारी सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है. अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. हम ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.’ उन्होंने समाज से आत्मचिंतन करने का आह्वान किया.
इन अपराधों के खिलाफ सख्ती से होगी कार्रवाई
सिद्धारमैया ने कहा कि अगर महिलाएं बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से नहीं घूम सकतीं तो हमें सोचना चाहिए कि समाज किस दिशा में जा रहा है. ऐसे कृत्य न केवल अपराध हैं, बल्कि उन मूल्यों के साथ भी विश्वासघात के समान हैं, जिन्हें हम एक समाज के रूप में मानते हैं. सिद्धारमैया ने राज्य की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम आपके साथ हैं. आपकी सुरक्षा और सम्मान हमारी प्राथमिकता है. ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे.’
उन्होंने लोगों से ऐसे किसी भी वीडियो या अकाउंट की सूचना साइबर अपराध प्रकोष्ठ को देने का आग्रह किया. सिद्धारमैया ने कहा, ‘आइए हम मिलकर एक ऐसा कर्नाटक बनाएं, जहां हर महिला सुरक्षित, सम्मानित और स्वतंत्र महसूस करें.’
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने मानवता के विरुद्ध अपराध मामले में तय किए आरोप

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -