कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर की गाड़ी भीषण एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे, MLC भी जख्मी

Must Read

Karnataka Minister Road Accident: कर्नाटक के प्रमुख राजनेताओं में शामिल मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर और एमएलसी चेन्नाराज हट्टीहोली आज सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. ये घटना बेलगावी के पास उस समय घटी जब उनकी कार एक कुत्ते से बचने के प्रयास में असंतुलित हो गई. ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और कार एक पेड़ से जा टकराई. ये दुर्घटना आज सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास हुई. 
इस दुर्घटना में मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर को पीठ और चेहरे पर मामूली चोटें आईं, जबकि एमएलसी चेन्नाराज हट्टीहोली के सिर पर चोट आई है. दोनों नेताओं की चोटें गंभीर नहीं हैं. अभी उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है. परिवार के सदस्य और समर्थक राहत की सांस ले रहे हैं.
स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना के बाद लिया नेताओं का हाल-चाल
ये दुर्घटना कर्नाटक की राजनीति में हलचल का कारण बन गई है. दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पार्टी के सदस्य मौके पर पहुंचे और दोनों नेताओं का हाल-चाल लिया. सड़क सुरक्षा को लेकर इस घटना ने एक और बार सावधानी बरतने की जरूरत को रेखांकित किया है. ये घटना यह बताती है कि सड़क पर हर समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है. 
कहां से लौट रहीं थीं मिनिस्टर
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के भीतर गुटबाजी की स्थिति सामने आई है. सोमवार (13 जनवरी) को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो सीनियर नेताओं के बीच तीखी बहस हुई जिसमें लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के बीच क्रेडिट को लेकर जोरदार विवाद हुआ. इस विवाद के बाद मंगलवार (14 जनवरी) को जब लक्ष्मी हेब्बालकर बैठक से लौट रही थीं तो उनकी कार एक दुर्घटना का शिकार हो गई. इस घटना ने पार्टी में और भी हलचल पैदा कर दी है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -