BJP vs Congress: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने मंगलवार (25 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उस दावे का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने धर्म आधारित आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन का सुझाव दिया था. शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि यदि ये आरोप सही साबित होता है तो वह राजनीति से संन्यास लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने भाजपा पर झूठे दावे प्रसारित करने का आरोप लगाया और कहा कि ये उनके राजनीतिक रुख को बर्दाश्त न कर पाने का परिणाम है.
शिवकुमार ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान ने उनकी टिप्पणियों की गहन जांच की और एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में दिए गए उनके बयान के वीडियो की भी समीक्षा की. समीक्षा के बाद ये साफ हो गया कि उन्होंने संविधान में संशोधन को लेकर कोई बयान नहीं दिया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा उनके इंटरव्यू को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है और इसे गलत तरीके से प्रचारित कर रही है।.
आरक्षण के मुद्दे पर शिवकुमार की प्रतिक्रिया
समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में शिवकुमार ने सार्वजनिक अनुबंधों में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण लागू करने के अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया था. जब इस पर सवाल उठाया गया तो उन्होंने कहा ‘क्या मैं पागल हूं? इस मुद्दे को उठाने वाले ही पागल हो गए हैं. भाजपा नेता मेरे इंटरव्यू में कही गई बातों को स्वीकार नहीं कर सकते, न ही वे मेरे राजनीतिक रुख को बर्दाश्त कर सकते हैं.’
शिवकुमार ने भाजपा के आरोपों को बताया निराधार
पत्रकारों से बातचीत में शिवकुमार ने कहा ‘अगर मैंने कभी संविधान बदलने की बात कही तो मैं राजनीति से संन्यास लेने को तैयार हूं. क्या भाजपा इस चुनौती को स्वीकार करेगी? उन्हें ये सत्यापित करने दिया जाए कि मैंने ऐसा कहां कहा है.’ उन्होंने भाजपा के आरोपों को ‘निराधार’ बताया और मीडिया व राजनीतिक पर्यवेक्षकों से उनके पूरे इंटरव्यू को देखने का आग्रह किया.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS