‘कुर्सी मिलना बहुत मुश्किल है’, कर्नाटक में CM पोस्ट को लेकर मचे बवाल के बीच फिर बोले डीके शिवक

Must Read

Karnataka Congress Row: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर विवाद की चर्चा शुरू हो गई है. डीके शिवकुमार ने कहा कि हम सब कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. यहां कई कुर्सियां खाली रखी हैं. आइए और बैठ जाइए. कुर्सी मिलना बहुत मुश्किल है. जब मिल जाए तो बैठ जाना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने यह बातें बेंगलुरु सिटी सिविल कोर्ट में बेंगलुरु बार एसोसिएशन की तरफ से आयोजित केम्पेगौड़ा जयंती कार्यक्रम में कहीं. उनके इस बयान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर उनकी आकांक्षा को जाहिर कर दिया. 
सीएम पद को लेकर कांग्रेस में नहीं थमी अंतर्कलह 
डीके की ये कुर्सी वाली टिप्पणी अब एक बार फिर मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के बीच सत्ता संघर्ष की अटकलों को हवा दे रही है. हालांकि सिद्धारमैया पहले ही साफ कर चुके हैं कि कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने वाला, लेकिन शिवकुमार के बयानों से यह साफ है कि कांग्रेस में शीर्ष पद को लेकर अंतर्कलह अभी थमी नहीं है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का क्या है स्टैंड? 
सिद्धारमैया ने बीते गुरुवार को कहा था कि कांग्रेस सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी और मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा. यह हाईकमान का निर्णय है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब पार्टी के भीतर गुटबाजी की खबरें सुर्खियों में थीं. सिद्धारमैया के बयान से यह संकेत गया है कि कांग्रेस आलाकमान फिलहाल कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के मूड में नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने साफ किया कि यही मेरा जवाब है. साथ ही डीके शिवकुमार का हवाला देते हुए कहा कि खुद शिवकुमार ने कहा है कि सीएम पद खाली नहीं है. दोनों नेताओं ने यह भी दोहराया कि आलाकमान जो फैसला करेगा, वे उसका पूरी तरह पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें: 
टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजन बंद, पायलटों के बीच हैरान करने वाली बातचीत… अहमदाबाद प्लेन हादसे की शुरुआती रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -