JDS On Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने एक पुलिस अधिकारी पर थप्पड़ मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि सोमवार (28 अप्रैल, 2025) को बेलगावी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नारायण भरमनी को उन्होंने थप्पड़ मारने की कोशिश की.
मामले को लेकर जेडीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “सिद्धारमैया आपके सिर पर शक्ति की आभा है. जिला पुलिस अधीक्षक पर हाथ उठाने से आपके पद या गरिमा को कोई लाभ नहीं पहुंचेगा. मुख्यमंत्री के तौर पर आपके लिए एक सार्वजनिक मंच पर एक सड़कछाप गुंडे की तरह एक भी शब्द का इस्तेमाल करना और एएसपी पर हमला करने की कोशिश करना अक्षम्य अपराध है. आपका कार्यकाल केवल 5 वर्ष का है लेकिन एक सरकारी अधिकारी 60 वर्ष की आयु तक सेवा करता है. सत्ता किसी के लिए भी स्थायी नहीं है. अपना गलत व्यवहार सुधारें.”
क्या है मामला?
दरअसल, सिद्धारमैया को बेलगावी में रैली के दौरान एक भाषण देना था और उसी समय बीजेपी महिला कार्यकर्ता मंच के पास विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. एएसपी नारायण भरमनी को मंच की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. प्रदर्शन देख गुस्साए सिद्धारमैया ने मंच से ही अधिकारी को आवाज लगाई और अपने पास बुलाया. इसके बाद जब अधिकारी भरमनी उनके पास पहुंचे तो उन्होंने हाथ उठाने की कोशिश करते हुए सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई और स्थिति के बारे में बताया.
‘एसपी कौन है? इधर आओ’
Shameful behaviour by Karnataka CM #Siddaramaiah. How can he insult a police officer like this? He almost slapped him but stopped after noticing the cameras around. #Congress and the arrogance of power walk hand in hand!@siddaramaiah pic.twitter.com/Y6MENnpbdV
— Vineet Vats Tyagi (@vineetvatstyagi) April 28, 2025
उन्होंने अधिकारी से कहा, “आप, आप जो भी हैं, यहां आएं. आप क्या कर रहे थे?” सीएम ने बात पूछी और अधिकारी को थप्पड़ मारने के लिए अपना हाथ उठाया, लेकिन ऐसा करते हुए कुछ ही देर में रुक गए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिद्धारमैया को यह कहते हुए सुना गया, “अरे, इधर आओ, एसपी कौन है? तुम लोग क्या कर रहे हो?”
ये भी पढ़ें: सिद्धारमैया का बयान पड़ोसी देश में बना ब्रेकिंग न्यूज, बीजेपी बोली- ये पाकिस्तान रत्न हैं; अब CM ने दी सफाई
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS