राहुल-सोनिया के खिलाफ दायर हुई चार्जशीट तो भड़क गए कपिल सिब्बल, बोले- गांधी परिवार से इनको क्या

Must Read

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी की ओर से राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर करने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “2014 से कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है. अगर यह जारी रहा तो लोकतंत्र का आधार ही नष्ट हो जाएगा.”
कपिल सिब्बल ने कहा, “एजीएल या कंपनी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. उनकी (बीजेपी) मंशा कांग्रेस के लोगों और एक खास परिवार को फंसाने की है. जांच के लिए ईडी भेजना, दूसरे राज्यों में सिविल सेवकों को धमकाना… देश में और भी बहुत सारे मुद्दे हैं, लेकिन उन पर बात नहीं होती. उन्हें गांधी परिवार से क्या दिक्कत है?”
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. इस मामले में 25 अप्रैल 2025 को सुनवाई होगी. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बदले की भावना के तहत ऐसा करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “नेशनल हेराल्ड के विषय में जो प्रक्रिया हो रही हैं, उसमें कुछ भी नया नहीं है. जब यह केस शुरू हुआ था, तब भी हमने स्पष्ट किया था कि यह बहुत ही विचित्र केस है, क्योंकि इसे एक भी रुपए के हस्तांतरण हुए ब‍िना शुरू किया गया है. बिना लाभ के लिए सेक्शन आठ की कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया गांधी और अन्य लोग डायरेक्टर थे, जिसमें कोई कमर्शियल ट्रांसजेक्शन नहीं हो सकता है. इसे सिर्फ नेशनल हेराल्ड की पुरानी प्रॉपर्टी को मैनेज करने के लिए बनाई गई थी. यह एक फेक केस है.”
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -