Kapil Sibal on Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार को कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं. यह हमला 22 अप्रैल को बाइसरण घाटी में हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
इस हमले को 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे खतरनाक आतंकी हमला माना जा रहा है. कपिल सिब्बल ने कहा कि इस गंभीर घटना पर चर्चा के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए.
कपिल सिब्बल ने कही ये बात
पहलगाम आतंकी हमले पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, “मेरे पास प्रधानमंत्री के लिए कुछ सुझाव हैं. इस मुद्दे पर चर्चा करने और सभी से सुझाव लेने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए. देश इस समय उनके साथ खड़ा है.”
कपिल सिब्बल ने पाकिस्तान को ‘आतंकी देश’ घोषित करने की मांग की
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इससे पहले कहा था कि अब पाकिस्तान को सिर्फ एक पड़ोसी देश नहीं बल्कि एक ऐसा संगठन मानना चाहिए जो आतंकवाद फैला रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में केस दर्ज करे ताकि दुनिया को यह साफ संदेश जाए कि भारत अब ऐसे आतंकी हमलों को नजरअंदाज नहीं करेगा.
सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने वाला देश घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि जैसे युद्ध अपराध करने वालों पर अंतरराष्ट्रीय अदालत में केस चलता है, वैसे ही पाकिस्तान पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
कपिल सिब्बल ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के उस बयान का भी ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने कश्मीर को ‘गले की नस’ बताया था. सिब्बल ने कहा कि पहलगाम के बैसरन घाटी में हुआ हमला कोई आम आतंकी घटना नहीं थी, बल्कि एक पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS