India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का क्रेडिट लेने की होड़ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे आगे हैं. भारत ने कई बार साफ किया है कि सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन फिर भी ट्रंप अलग-अलग मंचों से खुद को शांति का दूत साबित करने में जुटे हुए हैं. इस बीच बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्स पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा है.
पीएम मोदी सारे Alpha Males के बाप- कंगना रनौत
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, “वह (डोनाल्ड ट्रंप) अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. यह ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल है. बेशक ट्रंप अल्फा मेल हैं, लेकिन हमारे पीएम सब अल्फा मेल के बाप हैं. आप क्या सोचते हैं?”
सीजफायर का क्रेडिट लेने में जुटे हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (13 मई 2025) को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में अमेरिका की भूमिका होने की बात दोहराई. ट्रंप ने कहा है कि वाशिंगटन, भारत और पाकिस्तान के साथ मध्यस्थ के तौर पर शामिल हुआ था. ट्रंप ने दावा किया कि जो कुछ हो रहा था वह उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था और इसलिए उन्होंने दोनों देशों को शांति बनाए रखने के लिए राजी किया. शनिवार (10 मई 2025) के बाद से यह पांचवीं बार है जब ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया है.
What could be the reason of this love loss ? 1) He is American president but world’s most loved leader is Indian Prime Minister.2) Trump’s second term but Indian Prime Minister’s third term.3) undoubtedly Trump is alpha male but our PM is sab Alpha male ka baap. What do you…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 15, 2025
सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान
भारत के विदेश मंत्रालय ने भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता और सीजफायर का क्रेडिट लेने के दावों को खारिज किया. विदेश मंत्रालय रणधीर जायसवाल ने कहा कि 9 मई की रात हमने पाकिस्तान का हमला फेल किया. वहां के एयरबेस ध्वस्त होने के बाद पाकिस्तान ने DGMO लेवल की बातचीत की पेशकश की.
ये भी पढ़ें : मां लगाती रही सरेंडर करने की गुहार! त्राल एनकाउंटर में मारा गया आतंकी बोला- ‘सेना को आने दो, देख लूंगा’, वीडियो वायरल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS