बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और संगठन में बदलाव की चर्चा लंबे समय से चल रही है. पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी मानक भी पूरे कर लिए हैं. ऐसे में पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम पर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. इस घटनाक्रम के बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए बनाई गई समिति के संयोजक के लक्ष्मण का बयान आया है.
लक्ष्मण ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जल्द हो जाएगा, हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है. अब तक 27 राज्यों में अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बचे हुए राज्यों में भी जल्दी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.
‘तेलंगाना में इस बार बनेगी डबल इंजन की सरकार’
उन्होंने तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष विवाद पर कहा कि रोहित वेमुला मामले में रामचंद्र राव को पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है. कांग्रेस हमारे अध्यक्ष को लेकर चिंता ना करे और अपनी पार्टी को देखे. तेलंगाना में इस बार डबल इंजन की सरकार बनेगी और वहां लोग लोग भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं.
एन रामचंद्र राव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर विवाद
दरअसल, तेलंगाना में बीजेपी ने जब से एन रामचंद्र राव का प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ऐलान किया है, तब से वहां विवाद चल रहा है. पूर्व बीजेपी नेता टी राजा ने इस पर खुलकर नाराजगी जाहिर की थी और फिर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया है. उनका इस्तीफा अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंजूर कर चुके हैं. हालांकि अभी भी विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है और कांग्रेस की ओर से जमकर जुबानी हमले किए जा रहे हैं.
अगर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की बात करें तो पार्टी ने 27 राज्यों में प्रक्रिया पूरी कर प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. अब 10 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होना बाकी है, जिनमें से पंजाब में बीजेपी ने कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. इन राज्यों में मुख्य रूप से कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात हैं जहां प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होना बाकी है.
ये भी पढ़ें:
40 किलो सोना और लाखों का कैश… ब्रांच से हुआ ट्रांसफर तो बैंक मैनेजर ने ही रच डाली चोरी की साजिश; अब हुआ ये खुलासा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS