ये हैं भविष्य के दो चीफ जस्टिस, एक तीन साल के लिए तो दूसरे सिर्फ 36 दिन के लिए बनेंगे CJI

Must Read

<p style="text-align: justify;">जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर को देश के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पदग्रहण करेंगे. वह देश के 51वें चीफ जस्टिस होंगे. वर्तमान सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, वह दो साल पद पर रहे हैं और हाल के सालों में वह सीजेआई के पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले जज हैं. जस्टिस संजीव खन्ना सिर्फ 6 महीने के लिए ही सीजेआई रहेंगे क्योंकि 13 मई, 2025 को उनकी उम्र 65 साल हो जाएगी इसलिए उनका रिटायरमेंट है.</p>
<p style="text-align: justify;">चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ के बाद जस्टिस जे. बी. पारदीवाला हैं, जो करीब तीन साल के लिए सीजेआई के पद पर रहेंगे. जस्टिस जेबी पारदीवाला देश के 57वें मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं क्योंकि उस वक्त वह सबसे सीनियर जज होंगे. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के लिए नाम उम्र के लिहाज से नहीं बल्कि इस बात पर तय किया जाता है कि कौन सबसे लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट के जज हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">जस्टिस जेबी पारदीवाला अगर चीफ जस्टिस बनते हैं तो वह 3 मई, 2028 से 11 अक्टूबर, 2030 तक सीजेआई के पद पर रहेंगे. यानी वह 831 दिनों तक देश के मुख्य न्यायाधीश रहेंगे. वह 9 अक्टूबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे. हाल के दिनों में कई महत्वपूर्ण मामलों में उन्होंने अहम टिप्पणियां की हैं. सीजेआई चंद्रचूड़ और जस्टिस मनोज मिश्रा के साथ उन्हें कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करते देखा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">जस्टिस जेबी पारदीवाला का जन्म 12 अगस्त, 1965 को मुंबई में हुआ था. सुप्रीम कोर्ट से पहले वह गुजरात हाईकोर्ट में जज थे. 17 फरवरी, 2011 को वह एडिशनल जज थे और 2013 में उन्हें परमानेंट जज नियुक्त किया गया. उससे पहले वह गुजरात हाईकोर्ट में वकील थे. जस्टिस पारदीवाला 1994 से 2000 तक बार काउंसिल ऑफ गुजरात के मेंबर भी रहे. उन्होंने जे. पी. आर्ट्स कॉलेज, वालसद से साल 1985 में ग्रेजुएश की और 1988 में के. एम. लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री ली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ 36 दिन के लिए कौन से जज बनेंगे सीजेआई?</strong><br />भविष्य के सीजेआई में जस्टिस जेबी पारदीवाला के बाद जस्टिस सूर्यकांत का नाम है, जो सबसे अधिक समय तक सीजेआई का पदभार संभालेंगे. सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज उनके कार्यकाल के हिसाब से वह 53वें सीजेआई बन सकते हैं और उनका कार्यकाल 24 नवंबर, 2025 से 9 फरवरी, 2027 तक रहेगा. वह 443 दिन यानी डेढ़ साल के लिए मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे. वहीं, जस्टिस बी. वी. नागरत्ना सबसे कम समय के लिए चीफ जस्टिस के पद पर रहेंगी. उनका कार्यकाल सिर्फ 36 दिनों का होगा और वह 55वीं सीजेआई होंगी. उनका कार्यकाल 24 सितंबर, 2027 से 29 अक्टूबर, 2027 तक होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a href=" Bharat Special Train: दिवाली-छठ पर घर जाने का आखिरी मौका, तुरंत बुक करें वंदे भारत</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -