बैंक से नीलामी का ट्रैक्टर दिलाने के लिए मांगी थी रिश्वत, CBI ने एजेंट को रंगे हाथों पकड़ा

0
11
बैंक से नीलामी का ट्रैक्टर दिलाने के लिए मांगी थी रिश्वत, CBI ने एजेंट को रंगे हाथों पकड़ा

CBI Action in Jharkhand: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार (26 मार्च) को झारखंड ग्रामीण बैंक धनबाद और बोकारो के रिकवरी एजेंट धनराज कुमार चौधरी उर्फ धनंजय कुमार चौधरी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी ने नीलामी का ट्रैक्टर दिलाने के लिए रिश्वत की मांग की थी.
सीबीआई ने 25 मार्च 2025 को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसने बैंक की नीलामी में एक ट्रैक्टर खरीदा था और बैंक में पूरा भुगतान कर दिया था. नीलामी 10 फरवरी 2025 को हुई थी, लेकिन बैंक के रिकवरी एजेंट धनराज कुमार चौधरी ने ट्रैक्टर का कब्जा देने के बदले 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी. सीबीआई ने इस शिकायत की जांच शुरू की और 26 मार्च 2025 को जाल बिछाया. जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत ली, सीबीआई की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया. गिरफ्तारी बोकारो स्थित आरोपी के आवास पर हुई. 
सीबीआई की कार्रवाई जारी 
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपी के बोकारो स्थित घर पर छापेमारी भी शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अभी जांच जारी है और जरूरी सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं.
बैंक नीलामी में भ्रष्टाचार का मामला 
बैंक द्वारा जब कोई कर्जदार लोन नहीं चुका पाता तो उसकी संपत्ति नीलामी में बेच दी जाती है. झारखंड ग्रामीण बैंक ने भी इसी तरह नीलामी में ट्रैक्टर बेचा था, लेकिन बैंक के अधिकारी और एजेंट कई बार खरीदारों से अवैध वसूली करने की कोशिश करते हैं. इसी तरह का मामला इस बार सामने आया, जहां ट्रैक्टर का कब्जा देने के लिए रिश्वत मांगी गई.
सीबीआई का सख्त संदेश 
सीबीआई ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है. आम जनता से अपील की गई है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी या बैंक अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो इसकी शिकायत तुरंत करें. शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here