Jharkhand Elections Phase 2: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होने वाले हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में दर्जनों करोड़पति चुनावी लड़ने के लिए मैदान में हैं. इसमें सबसे अमीर प्रत्याशी ने अपनी 400 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार ने बताया कि उसके पास मात्र 100 रुपये की संपत्ति है.
वैकल्पिक विवाद निवारण (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी (सपा) के पाकुड़ उम्मीदवार अकील अख्तर दूसरे चरण के उम्मीदवार हैं, जिनके पास सबसे अधिक घोषित संपत्ति है- 400 करोड़ रुपये से अधिक. अख्तर ने लगभग एक करोड़ (₹99,51,816) की चल संपत्ति घोषित की है, जबकि उनकी अचल संपत्ति 400 करोड़ (₹4,02,00,00,000) रुपये से अधिक है.
अकील अख्तर के बाद दूसरे नंबर पर निरंजन राय
सपा के अकील अख्तर के बाद धनवार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निरंजन राय चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्होंने 137 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. सूची में तीसरे स्थान पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के धनवार उम्मीदवार मोहम्मद दानिश हैं, जिन्होंने 32 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.
एलियन हंसदक की शून्य संपत्ति
इस बीच, धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे निरंजन राय ने ITR में सबसे अधिक आय घोषित की है- 15 करोड़ रुपये की, जबकि उनकी आय का स्रोत व्यवसाय बताया गया है. वहीं महेशपुर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे झारखंड पीपुल्स पार्टी के एलियन हंसदक ने शून्य संपत्ति घोषित की है.
दूसरे चरण के 522 में से 127 उम्मीदवार करोड़पति
एडीआर के अनुसार, झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 522 उम्मीदवारों में से 127 फम्मीदवार, यानी की 24 प्रतिशत करोड़पति हैं. एडीआर की रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दूसरे चरण में सबसे अधिक 32 करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं. उसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और अन्य दलों का स्थान है. हालांकि, दूसरे चरण में भाजपा के 72 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि झामुमो के 90 प्रतिशत और कांग्रेस के 83 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.
20 नवंबर को होगी दूसरे चरण की वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं, पहला चरण 13 नवंबर को हो चुका है और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी, जो महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए भी उसी दिन होगी. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections: ‘कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं’, औरंगजेब का जिक्र कर महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS