3 गर्लफ्रेंड्स, अय्याशी… पुलिस को निकिता सिंघानिया ने बताया अतुल सुभाष का डार्क सीक्रेट!

Must Read

Atul Subhash Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस को 10 दिन हो चुके हैं. मामले में सलाखों के पीछे अतुल सुभाष की पत्नी समेत चार लोग हैं. बीती 14 दिसंबर, 2024 को कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. पत्नी निकिता समेत चारों लोग बीते पांच दिनों से हिरासत में हैं. ऐसे में सभी ये जरूर जानना चाह रहे होंगे कि निकिता और परिवार वालों ने पुलिस के सामने क्या क्या बताया है.  
अतुल सुभाष केस में वैसे तो बेंगलुरु पुलिस काफी गोपनीयता बरत रही है. मामले में फिलहाल पूरी जानकारी तो सामने नहीं आई, लेकिन कुछ ऐसे राज हैं, जो अतुल की पत्नी निकिता ने पुलिस के सामने खोले हैं. पुलिस की पूछताछ में निकिता सिंघानिया ने पति अतुल सुभाष के कई डार्क सीक्रेट बताए. निकिता ने कहा कि उसे और उसके परिवार को इस केस में बेवजह ही फंसाया जा रहा है. हमने अतुल से कभी कोई रकम मांगी और न कभी किसी और चीज की डिमांड रखी. इसके विपरीत अतुल के घरवालों ने उनके परिवार से दहेज के रूप में 10 लाख रुपयों की मांग की थी.  
निकिता सिंघानिया ने ले रखा था होम लोन
निकिता का कहना है कि वो अपने पति से पिछले साढे तीन सालों से अलग रह रही है. अगर उसे पैसी ही चाहिए होते तो वो अतुल के साथ रहती और पैसे लेती रहती. निकिता ने कहा कि वह खुद नौकरी करती है और उसे कोई पैसे नहीं चाहिए. सिर्फ बच्चे को पालने पोसने के लिए मेंटेनेंस की मांग की थी. अतुल की पत्नी ने ये भी कहा कि उसकी सैलरी काफी अच्छी है, लेकिन उसने होम लोन भी ले रखा है और सैलरी का सारा पैसा होम लोन भरने में चला जाता है. निकिता ने कहा कि वो अपने बच्चे को कैसे पालती है और कैसे घर चलाती है वही जानती है. 
क्या अय्याश था अतुल सुभाष?
यही नहीं निकिता ने कुछ और भी राज खोले. उसने बताया, “अतुल बहुत अय्याश व्यक्ति था. उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी था. एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन लड़कियों के साथ.” निकिता ने कहा कि जब वह अपनी मां से पैसे मंगवाती तो अतुल वो पैसे भी उससे छीन लिया करता. अतुल के घर वालों ने मेरे पिता से 10 लाख रुपयों के दहेज की मांग भी की थी, जबकि हमारा परिवार पहले ही 5 लाख रुपये दे चुका था. शादी में 50 लाख का खर्चा हुआ उसके अलावा 5 लाख का दहेज दिया गया. जब मेरे पिता ने और पैसे देने से मना किया तो अतुल के घरवालों ने तलाक की धमकी दी, जिसको मेरे पिता बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई.”  
क्या बोला निकिता का परिवार
फिलहाल निकिता की मां और भाई ने पुलिस को क्या बताया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, गिरफ्तारी के समय उन्होंने कहा था कि उनके ऊपर लगाए आरोप झूठे हैं और वो कोई भी बात कोर्ट में ही कहेंगे. 
यह भी पढ़ें- Complaint Against Rahul Gandhi: अगर BJP की शिकायत पर राहुल के खिलाफ हुआ केस तो कितने साल की सजा का है प्रावधान

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -