Jammu Kashmir: श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकियों को सेना के बीच हुए मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है. आतंकवाद रोधी अभियानों के तहत CASO ने आधी रात से ही तलाशी शुरू कर दी, इसके तहत इलाके में एक दर्जन से अधिक घरों को नागरिकों से खाली करा लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है.
बांडीपोरा में राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला
जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से एक बार आतंकी गतिविधि के बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले शनिवार (1 नवंबर 2024) आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया. सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी वहां से भाग गए. आतंकियों ने बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी थी.
आतंकियों ने जिन मजदूरों पर गोली चलाई उसकी पहचान सूफियान और उस्मान के रूप में हुई है. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. हमला को बाद दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
आतंकी हमलों में आई है तेजी
जम्मू कश्मीर में हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में तेजी देखी गई है. बीते दिनों श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जेड-मोड़ पर सुरंग निर्माण वाले जगह पर आंतंकियों ने हला किया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी. यह हमला उस समय हुआ जब मजदूर और अन्य कर्मचारी गंदेरबल के गुंड इलाके में अपने शिविर में लौट रहे थे.
इसके बाद 24 अक्टूबर 2024 को आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक अन्य मजदूर शुभम कुमार को भी गोली मारकर घायल कर दिया था. आतंकवादियों ने सोमवार (28 अक्टूबर 2024) की सुबह जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में एक एम्बुलेंस को निशाना बनाकर सेना के काफिले पर गोलीबारी की, जिसके बाद स्पेशल फोर्स और एनएसजी कमांडो ने अभियान चलाया, जिसमें एक हमलावर मारा गया.
ये भी पढ़ें : ‘मंदिर के बोर्ड में सिर्फ हिंदू, लेकिन वक्फ में चाहिए गैर-मुस्लिम’, TTD के अध्यक्ष ने दिया बयान तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS