Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक शोपियां के जंगलों में कई आतंकियों के घिरे होने की खबर है. सेना ने एनकाउंटर की जगह को पूरी तरह से घेर लिया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है. इसके बाद से अभी तक सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है.
सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में तीन आतंकियों के पोस्टर भी लगाए हैं. इन पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. सेना आतंकियों की तलाश के लिए कई जगह पर सर्च ऑपरेशन चला चुकी है. अब शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कई आतंकियों के होने की सूचना है, फिलहाल किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं मिली है.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ की जवाबी कार्रवाई
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसमें पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठीकानों को तबाह कर दिया, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसके बाद भारत के कई शहरों को निशाना बनाया. उसने ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की कोशिश की. भारत ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया और मुंहतोड़ जवाब भी दिया. पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए थे. इससे पाकिस्तान ने खुद को ही बेनकाब कर लिया.
आतंकियों की तलाश कर रही है भारतीय सेना
सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रखा है. इसके लिए जम्मू कश्मीर के स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है, हालांकि अभी तक हमले में शामिल आतंकियों के ठिकाने का पता नहीं चल सका है.
Breaking news | जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, कई आतंकियों के घिरे होने की खबर@romanaisarkhan | #encounter #terrorist pic.twitter.com/8EiMZgr0FG
— ABP News (@ABPNews) May 13, 2025
यह भी पढ़ें : कश्मीर में लगे पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों के पोस्टर, 20 लाख का इनाम घोषित
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS