Illegal Immigrants: जम्मू में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस की स्पेशल क्राइम विंग ने जम्मू रीजन के चार जिलों में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं जिससे पुलिस को अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल क्राइम विंग ने गुरुवार (30 जनवरी) को जम्मू, पुंछ, राजौरी और कठुआ जिलों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को कई अहम दस्तावेज मिले जिनमें आधार कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड और पैन कार्ड जैसे प्रमाण पत्र शामिल थे. ये दस्तावेज पाकिस्तानियों द्वारा फर्जी तरीके से बनाए गए थे जिससे वे सरकारी नौकरियां हासिल कर चुके थे.
1970 में आए पाकिस्तानियों पर शिकंजा
सूत्रों के अनुसार ये पाकिस्तानी नागरिक 1970 में ट्रैवल वीजा पर भारत आए थे और तब से जम्मू में अवैध रूप से रह रहे थे. इन परिवारों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए जम्मू शहर से सटे दूरदराज के इलाकों में बसने की योजना बनाई थी. पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि इन पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नागरिकता से जुड़े प्रमाण पत्रों का फर्जी निर्माण किया था जिससे उनकी पहचान छिपाई गई.
कई पाकिस्तानी नागरिकों ने ली सरकारी नौकरी
स्पेशल क्राइम विंग के सूत्रों के मुताबिक इन पाकिस्तानियों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके सरकारी नौकरियां भी हासिल की हैं. ये सबूत फॉरेन एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज करने के लिए पर्याप्त थे. हालांकि फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इस मामले में और कार्रवाई की संभावना बनी हुई है.
जम्मू पुलिस कर रही है मामले की जांच
जम्मू पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. अब तक की छापेमारी में मिले दस्तावेज और सबूतों के आधार पर पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और ठिकानों पर भी छापे मारे जा सकते हैं और इस मामले में जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS