Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में कुछ आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. सूत्रों के मुताबिक 2 से 3 हमलावर पुलिस की वर्दी में थे. आतंकियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाते हुए उसपर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीआरपीएफ की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है. इस आतंकी घटना में TRF (The Resistent Front) तंजीम के हाथ होने की आशंका है. पुलिस के अनुसार पहलगाम की बैसरन घाटी में गोलियों की आवाजें सुनी गई. हमलावरों ने बैसरन घास के मैदान में घुड़सवारी का आनंद ले रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसमें पर्यटकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.”
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS