Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए. इस इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया, आतंकियों के साथ अभी भी भीषण गोलीबारी जारी है. इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई.’’ उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
इस ऑपरेशन को सेना ने ऑपरेशन त्राशी नाम दिया
रिपोर्ट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है. इस ऑपरेशन को सेना ने ऑपरेशन त्राशी नाम दिया है. इसके साथ ही संयुक्त बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स और समर्थकों के खिलाफ आक्रामक अभियान तेज कर दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि ये अभियान 22 अप्रैल के बाद और तेज हो गए, जब लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी. पाकिस्तान ने जवाब में जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाकर भारी मोर्टार गोलाबारी की. पाकिस्तानी गोलाबारी में कुल 200 घर और दुकानें नष्ट हो गईं, जबकि सैंकड़ों सीमावर्ती निवासियों को अपने गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सीमावर्ती निवासी अभी तक पूरी तरह से अपने घरों को नहीं लौटे हैं, क्योंकि सुरक्षा बल अभी भी पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में पाकिस्तानी गोलाबारी को निष्क्रिय करने में जुटे हैं. भारत ने 12 जून को दोनों देशों के डीजीएमओ की तरफ से तय किए गए युद्धविराम समझौते पर सहमति व्यक्त की थी. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि इस समझौते का सम्मान तभी तक किया जाएगा जब तक पाकिस्तान अपनी धरती से भारत के खिलाफ किसी भी आतंकवादी गतिविधि की अनुमति नहीं देता.
ये भी पढ़ें:
Waqf Amendment Act: ‘… कल को लखनऊ का इमामबाड़ा भी मांग लिया तो’, सिब्बल की दलील पर CJI गवई ने जो कहा, जरूर पढ़ें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS