जम्मू-कश्मीर में दिखे 4 संदिग्ध दहशतगर्द, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन; राजौरी-पुंछ में भी खोज

Must Read

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान जारी है. कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कठुआ के चन्नी इलाके में एक महिला ने चार संदिग्ध को देखा और पुलिस को सूचित किया, जिससे बाद सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आ गए.
जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और स्थानीय पुलिस मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. सुरक्षाबलों ने उस क्षेत्र में घेराबंदी कर दी है. जिस जगह पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है वहां से इंटरनेशनल बॉर्डर पास ही है. इन इलाकों से पहले भी घुसपैठ की कोशिशे की जा चुकी है.
जम्मू कश्मीर में फरार तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए रक्षा बल उधमपुर जिले के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे हैं. इसके अलावा किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी और पुंछ के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष जवानों का डुडु-बसंतगढ़ में तलाशी अभियान जारी है. इस अभियान में हेलिकॉप्टर और ड्रोन से हवाई निगरानी की जा रही है.
उधमपुर के डुडु-बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के विशेष बलों का एक जवान शहीद हो गया. इस जवान की पहचान विशेष बलों के 6 पैरा के हवलदार झंटू अली शेख के रूप में हुई. किश्तवाड़ के चतरू इलाके, राजौरी जिले के त्रियाथ इलाके, कठुआ जिले के लखनपुर के आसपास के इलाकों और पुंछ जिले के लसाना में तलाशी जारी है.
क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और अभियानों की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार  को डोडा में संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी की अध्यक्षता में एक सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें : ‘आगरा में भी ऐसा वाकिया हुआ, मुसलमान पूछकर कत्ल कर दिया’, पहलगाम हमले पर जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी का दावा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -