Srinagar grenade attack: जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में रविवार (तीन नवंबर, 2024) की दोपहर को हुए बड़े ग्रेनेड हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के साथ अहम बैठक ली. मीटिंग के दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों से आतंकवादियों को कड़ा जवाब देने और सक्रिय आतंकवादी संगठनों को कुचलने को साफ-साफ कह दिया.
हाई लेवल बैठक में मनोज सिन्हा बोले कि जम्मू-कश्मीर में जो आतंकी संगठन सक्रिय हैं, उनके खात्मे के लिए सुरक्षा एजेंसियों को खुली छूट है. आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से बताया गया, “श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बारे में उपराज्यपाल ने डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की. उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को कड़ा जवाब देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नागरिकों पर हमला करने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको आतंकी संगठनों को कुचलने की पूरी आजादी है और इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी है.”
CRPF के बंकर पर आतंकवादियों ने फेंका था ग्रेनेड
दरअसल, रविवार को श्रीनगर में पिस्सू बाजार के पास सीआरपीएफ के बंकर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज फिलहाल नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी श्रीनगर हमले की निंदा की
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए कहा कि नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने श्रीनगर में हुए आतंकी हमले को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था “बीते कुछ दिनों में घाटी में आतंकी हमले और सेना के साथ आंतकियों के मुठभेड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं. आज श्रीनगर में आतंकियों ने बेकसूर लोगों पर ग्रेनेड हमला किया है. ये बेहद विचलित करने वाला है. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने को लेकर किसी तरह का कोई स्पष्टिकरण नहीं दिया जा सकता है. सुरक्षा एजेंसियों हर वो चीज करनी चाहिए, जिससे की इस तरह के आतंकी घटनाएं आगे ना हों.ताकि घाटी में लोग बगैर किसी डर के रह सकें.
ये भी पढ़ें: J&K: जम्मू और कश्मीर में LeT कमांडर को ढेर करने का बिस्कुट से क्या रहा कनेक्शन? अब सामने आई असल बात
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS