कठुआ में आतंकियों ने सेना के कैंप को बनाया निशाना, की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में सर्च ऑपरेशन

Must Read

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आतंकी घटना की खबर सामने आई है. यहां बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में देर रात सेना के कैंप पर आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है.
इससे पहले शुक्रवार (24 जनवरी 2025) को ही दिन में ) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सतीश एस. खंडारे ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने फील्ड कमांडरों के साथ परिचालन संबंधी पहलुओं पर चर्चा की और सैनिकों से बातचीत की.
गणतंत्र दिवस के मौके पर सुचारू और शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. पुलवामा जिले में दो दिन पहले तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था.
तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक हथगोला, एक यूबीजीएल, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दस एपीआई 7.62 राउंड, एक पिस्तौल मैगजीन, एक पिस्तौल राउंड, एक आईईडी ट्रिगरिंग उपकरण और एक टूटी हुई मैगजीन सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था. पुंछ जिले में बुधवार सुबह LOC (नियंत्रण रेखा) पार से भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर सेना ने उसे नीचे गिराया. यह ड्रोन मेंढर सेक्टर में बॉर्डर के पास कुछ देर मंडराता रहा था.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -