Jammu Kashmir Encounter: जम्मू के अखनूर सेक्टर में सोमवार (28 अक्टूबर) की सुबह आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी की. हमले में आतंकियों ने एक एंबुलेंस को निशाना बनाया. इस हमले के बाद सेना की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है. अब तक के ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर किए जा चुके हैं.
आतंकियों का सफाया करने के मकसद से सेना ने बीएमपी 2 टैंक (इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल) को मुठभेड़ वाली जगह पर उतार दिया है. इसके साथ ही पैरा कमांडो को भी तैनात किया गया है. जम्मू के अखनूर में सोमवार की सुबह करीब 7 बजे बट्टल इलाके में तीन आतंकियों ने सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की. जिसके बाग सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
(ये डेवलपिंग स्टोरी है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS