जलगांव में कैसे हुआ हादसा? जिसमें हो गई 12 की मौत, यहां पढ़ें दुर्घटना से जुड़ी हर बड़ी बात

0
18
जलगांव में कैसे हुआ हादसा? जिसमें हो गई 12 की मौत, यहां पढ़ें दुर्घटना से जुड़ी हर बड़ी बात

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो चुकी है. इस घटना पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया है. 
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ​​लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस (12533) में सवार यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इस हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल भी हुए हैं.  
कैसे हुआ था हादसा?
यह हादसा उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा कस्बे के पास माहेजी और परधाड़े स्टेशन के बीच हुआ. शाम करीब 4.45 बजे किसी ने पुष्पक ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींच दी, जिसके बाद ट्रेन रुक गई. हालांकि रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने इस बात से इनकार किया कि डिब्बे के अंदर किसी चिनगारी या आग के कारण यात्रियों ने अलार्म बजाया.  
सीएम फडणवीस ने क्या बताया?
उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा, “हमें जो सूचना मिली है उसके अनुसार कोच में कोई चिंगारी या आग नहीं देखी गई. स्विटजरलैंड के दावोस से एक वीडियो मैसेज में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “ट्रेन में कुछ यात्रियों ने गलती से मान लिया कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है और वे कूद गए. दुर्भाग्य से वे दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए.” 
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
फडणवीस ने हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. रेलवे बोर्ड ने अलग से मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 5,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया. 
घटनास्थल से कब रवाना हुईं ट्रेनें?
जलगांव के जिला सूचना अधिकारी युवराज पाटिल ने बताया कि इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस महज 15 मिनट में ही घटनास्थल से रवाना हो गई, जबकि कर्नाटक एक्सप्रेस को दुर्घटना के 20 मिनट के भीतर ही हटा दिया गया. 
रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे घटना की जांच 
जलगांव में इस हादसे के पीछे की वजह क्या थी, इसकी जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे. सीआरएस (सेंट्रल सर्किल) मनोज अरोड़ा ने बताया कि वह गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचेंगे. उसके बाद ट्रेन के चालक दल,  यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जाएंगे. उन्होंने कहा, “हम यात्रियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों को आमंत्रित करेंगे. वे दुर्घटना के बारे में अपना बयान दे सकते हैं.” 
PM मोदी और रेल मंत्री ने जताया दुख 
इस हादसे पर पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्ति की हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. पीएम ने कहा, अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि उन्होंने इस हादसे को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की है. स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है. विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए वर्तमान में दावोस में मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली और सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जलगांव हादसे पर दुख जताया है. 
(पीटीआई एजेंसी के इनपुट के साथ)

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here