‘हमारे PM सिर्फ तारीफ सुनना चाहते हैं, उन्हें टैरिफ की चिंता नहीं’, ट्रंप के ऐलान पर बोले जयराम

0
13
‘हमारे PM सिर्फ तारीफ सुनना चाहते हैं, उन्हें टैरिफ की चिंता नहीं’, ट्रंप के ऐलान पर बोले जयराम

Jairam Ramesh On PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ अपनी तारीफ सुनना चाहते हैं और उन्हें ‘टैरिफ’ से कोई चिंता नहीं है. 
पीटीआई से बात करते हुए रमेश ने कहा कि अमेरिका की धमकी पर अब पीएम मोदी 56 इंच का सीना क्यों नहीं दिखा रहे हैं? कांग्रेस नेता का कहना था कि ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा और अमेरिका की ‘धमकी’ का जवाब देने के लिए भारत को दलगत भावना से ऊपर उठकर सामूहिक संकल्प दिखाने की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर जवाब नहीं देते और जब विदेश मंत्री एस जयशंकर बोलते हैं तो अमेरिका के ‘‘प्रवक्ता और राजदूत’’ की तरह बात करते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को फिर दोहराया कि अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले देशों पर जवाबी शुल्क दो अप्रैल से लागू होंगे. ट्रंप ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात दो अप्रैल को होगी जब जवाबी शुल्क लागू होंगे, फिर चाहे वह भारत हो या चीन या कोई भी देश… भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है.’
हमारे पीएम तारीफ सुनना चाहते हैं: कांग्रेस महासचिव
ट्रंप की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता रमेश ने दावा किया, ‘हमारे प्रधानमंत्री सिर्फ तारीफ सुनना चाहते हैं, टैरिफ की उनको कोई चिंता नहीं है. हमारे नागरिकों को अमेरिका से अपमाजनजनक तरीके से भेजा गया. इस पर प्रधानमंत्री बिल्कुल चुप रहे. प्रधानमंत्री सिर्फ चापलूसी कर रहे हैं. उन्हें सीधा बोलना चाहिए, छोटे-छोटे देश बोल रहे हैं.’
इंदिरा ने दिया था निक्सन को जवाब, अब पीएम मोदी की बारी: जयराम रमेश
उन्होंने कटाक्ष करते हुए सवाल किया, ‘ट्रंप भारत जैसे देश को धमकी दे रहे हैं, प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना क्यों नहीं दिखा रहे हैं? रमेश ने कहा, ‘इंदिरा गांधी जी (पूर्व प्रधानमंत्री) ने उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को क्या कहा था? याद करिये! चार नवंबर, 1971 को जब निक्सन और हेनरी किसिंजर (निक्सन के समय अमेरिका के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) ने भारत को बदनाम करने का प्रयास किया तो इंदिरा जी खड़ीं होकर बोलीं कि भारतीय हित में मुझे जो कुछ करना है, वो करूंगी, लेकिन आज हमारे प्रधानमंत्री तो नमस्ते ट्रंप और गले लगाने में लगे हुए हैं.’
टैरिफ पर संसद में सरकार को घेरेंगे? कांग्रेस नेता ने दिया जवाब
कांग्रेस नेता के मुताबिक, अमेरिका में भारतीय नागरिकों को जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा है, यह हमारी संप्रभुता का सवाल है. यह पूछे जाने पर कि ‘टैरिफ’ के मुद्दे पर बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान क्या कांग्रेस प्रधानमंत्री से संसद में जवाब मांगेगी, रमेश ने कहा, ‘प्रधानमंत्री तो जवाब नहीं देते, विदेश मंत्री को भेजते हैं. विदेश मंत्री तो अमेरिका के प्रवक्ता और अमेरिका के राजदूत के रूप में बात करते हैं.’
चीन के मामले पर क्या बोले जयराम रमेश?
उन्होंने कहा, ‘यह गंभीर मसला है. चीन के बारे में कुछ नहीं बताया कि क्या समझौता हुआ है? चीन पर लोकसभा और राज्यसभा में कोई चर्चा नहीं हुई. सिर्फ विदेश मंत्री ने एक लिखा हुआ वक्तव्य पढ़ा और चले गए.’ रमेश का कहना था कि अमेरिका का मामला संवेदनशील है और इस पर एक सामूहिक संकल्प दिखाने की जरूरत है. इस सवाल पर कि क्या विपक्ष सर्वदलीय बैठक की मांग करेगा तो कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री तो (सर्वदलीय बैठक में) आते नहीं हैं, विदेश मंत्री आकर प्रवचन देते हैं.’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here