‘ऑपरेशन सिंदूर और ओसामा बिन लादेन को ढेर किया जाना एक जैसा’, बोले जगदीप धनखड़

Must Read

Jagdeep Dhankhar on Operation Sindoor: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार (17 मई, 2025) को पहलगाम आतंकी हमले के बदले लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के पाकिस्तान में की गई ओसामा बिन लादेन की हत्या के मामले को एक जैसा बताया. उन्होंने कहा कि दोनों ही ऑपरेशंस पाकिस्तान के अंदर सफलतापूर्वक तरीके से किए गए. 
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में मारे गए ओसामा बिन लादेन का सीधे तौर पर जिक्र किए बिना धनखड़ ने कहा कि 2 मई 2011 को 11 सितंबर के हमलों के लिए जिम्मेदार एक वैश्विक आतंकवादी से अमेरिकी सुरक्षा बलों ने इसी तरह निपटा था.
‘पहली बार PAK के अंदर घुसकर स्ट्राइक’उन्होंने कहा कि भारत ने ये कर दिखाया है और दुनिया की नजर में किया है. ऑपरेशन सिंदूर शांति बनाए रखने के लिए आतंकवाद के खिलाफ एक नया ग्लोबल बेंचमार्क है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की. धनखड़ ने आगे कहा कि यह पहली बार है जब जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार सटीक हमले किए गए. ये हमले इतने सटीक थे कि केवल आतंकवादियों को ही निशाना बनाया गया. ‘अब समय आ गया है नेशन फर्स्ट का’जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद नागरिकों पर किया गया ये सबसे घातक हमला था. उन्होंने आगे कहा कि इस आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने बिहार से जो संदेश दिया, वो सिर्फ खोखले शब्द भर नहीं थे. दुनिया को अब एहसास हो गया है.
अपने भाषण में जनदीप धनखड़ ने कहा कि प्रत्येक नागरिक ने देश की सुरक्षा में अपना अहम रोल निभाया है, खासकर व्यापार और कारोबार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में. धनखड़ ने कहा कि क्या हम उन देशों को सशक्त बना सकते हैं जो हमारे हितों के प्रतिकूल हैं? उन्होंने आगे कहा कि समय आ गया है जब हम में से हर एक को आर्थिक राष्ट्रवाद के बारे में गहराई से सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमें अपने दिमाग में हमेशा से ये रखना चाहिए कि देश सबसे पहले है और हमें अपने बच्चों को पहले दिन से ही ये बात सिखानी चाहिए
ये भी पढ़ें:
‘भारत के लिए बोलने वालों से राहुल गांधी क्यों करते हैं नफरत?’, शशि थरूर का जिक्र कर बोली बीजेपी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -