संविधान की मूल प्रति से छेड़छाड़ पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ नाराज, सरकार को दी नसीहत

Must Read

Constitutional Integrity: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय संविधान की मूल प्रति के संदर्भ में सरकार और संसद से स्पष्ट अपील की. उन्होंने कहा कि संविधान की वह प्रति जिस पर संविधान निर्माताओं ने दस्तखत किए थे उसका अभिन्न हिस्सा 22 कृतियां हैं, जो भारत की 5000 साल पुरानी सांस्कृतिक यात्रा को दर्शाती हैं. उनके अनुसार जो संविधान आज देश में प्रचलित है उसमें इन कृतियों का अभाव होना अनुचित है.
धनखड़ ने ये भी स्पष्ट किया कि जो संविधान निर्माण के समय हस्ताक्षरित किया गया था और जिसमें 22 चित्रित कृतियां थीं वही संविधान की प्रामाणिक प्रति है. उनके मुताबिक संविधान में संसद की ओर से किए गए संशोधनों को तो स्वीकार किया जा सकता है, लेकिन यदि कोई अन्य संस्था या न्यायपालिका उसमें परिवर्तन करती है तो ये इसे सदन स्वीकार नहीं करेगा.  
धनखड़ ने उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की
उन्होंने आगे कहा कि वह संसद के नेता से अपील करते हैं कि देश में केवल संविधान की प्रामाणिक प्रति ही लागू हो और इस मूल प्रति के खिलाफ किसी भी तरह के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाए. धनखड़ ने सरकार से अपील की कि इस तरह के उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि संविधान की मूल प्रति ही देशभर में प्रचलित हो.
संविधान के मूल रूप में छेड़छाड़ नहीं सहन की जाएगी
सभापति ने इस बात को भी रेखांकित किया कि भारतीय संविधान के साथ जुड़े इन 22 कृतियों का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व काफी ज्यादा है. ये कृतियां भारतीय समाज की समृद्ध परंपराओं और ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक हैं और इनका गायब होना भारतीय संस्कृति के साथ अन्याय होगा. इस बयान के बाद राज्यसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संविधान के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ जो उसके मूल रूप को प्रभावित करे उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और संबंधित पक्षों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें: Kupwara Counter Terrorism: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -