जेपी नड्डा ने बिलासपुर एम्स में न्यूक्लियर मेडिसिन सुविधा का किया उद्घाटन

Must Read

JP Nadda In Bilaspur: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर का दौरा किया और संस्थान की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने संस्थान में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और उनके कार्यान्वयन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय और एम्स बिलासपुर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
नड्डा ने क्षेत्रीय वायरल अनुसंधान और डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला (VRDL) की आधारशिला रखी, न्यूक्लियर मेडिसिन सुविधा का उद्घाटन किया और एम्स बिलासपुर में तीसरे अमृत फार्मेसी यूनिट का भी शुभारंभ किया.
न्यूक्लियर मेडिसिन सुविधा का उद्घाटनएम्स बिलासपुर में 30.43 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक न्यूक्लियर मेडिसिन सुविधा का शुभारंभ हुआ. यह सुविधा PET/CT, SPECT/CT, रेडियोफार्मेसी, और लो-डोज थेरेपी वार्ड से सुसज्जित है. यह सेंटर थायरॉयड, प्रोस्टेट, न्यूरोएंडोक्राइन और लिवर कैंसर के मरीजों के लिए रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी भी प्रदान करेगा. नड्डा ने बताया कि यह सेवाएं निजी क्षेत्र की तुलना में कम दरों पर उपलब्ध होंगी और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) व हिमकेयर योजना के तहत आने वाले मरीजों को यह सेवाएं निशुल्क मिलेंगी.
विश्राम सदन का दौरा और विकास कार्यों की समीक्षाजेपी नड्डा ने विश्राम सदन का भी निरीक्षण किया, जो 250 बिस्तरों की क्षमता के साथ बनाया जा रहा है और भविष्य में इसे 500 बिस्तरों तक बढ़ाने की योजना है. यह सुविधा उन मरीजों के परिजनों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत होगी, जो दूर-दराज से इलाज के लिए एम्स बिलासपुर आते हैं.
एम्स बिलासपुर में तीसरे अमृत फार्मेसी यूनिट का शुभारंभयह नई फार्मेसी यूनिट आउट पेशेंट (OPD) और इन-पेशेंट (IPD) मरीजों को कम कीमत पर आवश्यक दवाएं और मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराएगी. इसमें इंप्लांट्स, मेडिकल डिवाइसेज, स्टेंट, पेसमेकर और कैंसर की दवाएँ भी रियायती दरों पर दी जाएंगी.
क्षेत्रीय VRDL की आधारशिला रखी गईनड्डा ने क्षेत्रीय वायरल अनुसंधान और डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला (VRDL) की आधारशिला रखी, जो भारत की 165 VRDL प्रयोगशालाओं में से एक होगी. यह बायोसेफ्टी लेवल-3 लैब, जीनोमिक सीक्वेंसिंग और संक्रामक रोगों के उन्नत परीक्षण सुविधाओं से लैस होगी.
आपदा प्रबंधन के लिए BHISHM क्यूब्स का आवंटनएम्स बिलासपुर को प्रधानमंत्री आरोग्य मैत्री भीष्म योजना के तहत BHISHM क्यूब्स का आवंटन किया गया. ये क्यूब्स आपदा प्रबंधन में 200 से अधिक घायलों के इलाज के लिए आवश्यक मेडिकल और सर्जिकल आपूर्ति से सुसज्जित हैं और इन्हें हवाई, जल, सड़क या ड्रोन के माध्यम से त्वरित रूप से तैनात किया जा सकता है.
नई शैक्षणिक और खेल सुविधाओं की घोषणाकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि 4.90 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा. एम्स बिलासपुर 2025 से आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (EMT) डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगा, जिसमें पहले बैच में 10 सीटें होंगी.
नड्डा ने कहा कि कैंसर सेवाओं के विस्तार के तहत बोन मैरो ट्रांसप्लांट और स्टेम सेल थेरेपी शुरू करने की भी योजना है. एम्स बिलासपुर हिमाचल प्रदेश और आसपास के राज्यों के लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख केंद्र बन रहा है.
ये भी पढ़ें:
Indian Railway: होली पर रेलवे ने दी बड़ी सौगात! वैष्णो देवी के लिए इस स्टेशन से चलाई स्पेशल ट्रेन

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -