रशियन बीयर कैन पर महात्मा गांधी की फोटो देख भड़के भारतीय, राष्ट्रपिता का बताया अपमान

0
21
रशियन बीयर कैन पर महात्मा गांधी की फोटो देख भड़के भारतीय, राष्ट्रपिता का बताया अपमान

Mahatma Gandhi Image On Russian Beer: सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक रूसी बियर कैन में महात्मा गांधी की छवि दिखाई गई है, जिससे भारी विवाद खड़ा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेवोर्ट ब्रांड के हेजी आईपीए बियर कैन पर गांधी की तस्वीर और हस्ताक्षर छपे हुए हैं. यह पहला मौका नहीं है जब गांधी की पहचान किसी शराब उत्पाद से जोड़ी गई है.
2019 में, एक चेक शराब बनाने वाली कंपनी ने गांधी-थीम वाली इंडिया पेल एले (आईपीए) ब्रांडिंग की, जिसे आलोचनाओं के बाद बदला गया. 2019 में ही, एक इजरायली कंपनी ने शराब की बोतलों पर गांधी की छवि का उपयोग करने के लिए माफी मांगी. एक दशक पहले, एक अमेरिकी कंपनी को हैदराबाद की एक अदालत में मामला दर्ज होने के बाद अपने बियर उत्पादों से गांधी की तस्वीर हटानी पड़ी थी.
भारतीयों की कड़ी प्रतिक्रियासोशल मीडिया पर भारतीय मूल के लोगों ने कड़ा विरोध जताया और इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया. लोग इस बात से नाराज हैं कि गांधी, जिन्होंने जीवनभर शराब से परहेज की वकालत की, उनकी छवि शराब के उत्पाद पर इस्तेमाल की गई. कई लोगों का मानना है कि जल्द ही इन उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
गांधी के अलावा अन्य नेताओं की भी तस्वीरेंरिपोर्ट्स के अनुसार, यह रूसी शराब कंपनी मदर टेरेसा, नेल्सन मंडेला और मार्टिन लूथर किंग जूनियर जैसे अन्य प्रसिद्ध नेताओं की छवियों वाले बियर डिब्बे भी बनाती है. बता दें कि पहले भी एक अमेरिकी कंपनी ने अपनी बीयर की कैन और बोतलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगाए जाने के बाद 2015 में माफी मांगी थी. कंपनी के खिलाफ हैदराबाद की एक अदालत में याचिका दी गई थी, जिसमें कंपनी पर महात्मा गांधी के अपमान’का आरोप लगाया गया था.

ये भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश सीमा पर किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार, केंद्र ने लोकसभा में बताया

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here