Indian Railways Bribe Case: रेलवे में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उत्तरी रेलवे के दो अधिकारियों और एक निजी वेंडर को 7 लाख रुपये की रिश्वत लेते वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Sr DEE) और सिनियर सेक्शन इंजीनियर (SSE) शामिल हैं, जो उत्तरी रेलवे के DRM कार्यालय, नई दिल्ली में तैनात थे. सीबीआई की इस कार्रवाई ने रेलवे में चल रही घूसखोरी की परतें खोल दी हैं.
सीबीआई की जांच में सामने आया कि ये अधिकारी दिल्ली की एक निजी रेलवे सप्लाई करने वाली कंपनी को ठेके देने और बिल पास करने के बदले भारी रकम की रिश्वत लेते थे. इस सिलसिले में सीबीआई ने कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें सरकारी अफसरों के साथ-साथ निजी कंपनी के डायरेक्टर और वेंडर भी शामिल हैं.
9 जगहों पर छापे, 63.85 लाख नकद और करोड़ों के गहने बरामद
सीबीआई ने आरोपियों के 9 ठिकानों पर छापेमारी की. इन छापों में करीब 63.85 लाख रुपये नकद, 96.26 लाख रुपये के सोने के जेवर और 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी और गोल्ड बार जब्त किए गए हैं. यह सोना और ज्वेलरी आरोपी सीनियर DEE की पत्नी के लॉकर से बरामद हुई है.
इसके अलावा, टीम ने कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, संपत्ति से जुड़े दस्तावेज और ऐसी रसीदें भी जब्त की हैं, जिनसे पता चलता है कि निजी वेंडरों ने कई बार सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी थी.
क्या है मामला?
CBI को सूचना मिली थी कि उत्तरी रेलवे के DRM ऑफिस में कुछ अधिकारी काम दिलवाने और पेमेंट पास कराने के बदले में मोटी रकम की मांग कर रहे हैं. इसके बाद जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर रिश्वत लेते वक्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
रेलवे में पहले भी हो चुके हैं ऐसे घोटाले
गौरतलब है कि रेलवे विभाग में इससे पहले भी घोटाले सामने आते रहे हैं. 2022 में भी CBI ने रेलवे के कई अफसरों को रिश्वत के मामलों में गिरफ्तार किया था, जहां ठेके पास करने के एवज में निजी कंपनियों से घूस ली जा रही थी. अब इस नई कार्रवाई से एक बार फिर रेलवे विभाग की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं. CBI ने कहा है कि मामला बेहद गंभीर है और जांच आगे भी जारी रहेगी. उम्मीद की जा रही है कि आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं और कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जेएनयू के छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी मामले में सीबीआई ने कोर्ट में किया चौंकाने वाला दावा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS