Illegal Mirgrants: अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का एक विमान बुधवार (5 फरवरी, 2025) को पंजाब के अमृतसर पहुंचा, जिसमें कुल 104 अवैध भारतीय प्रवासी हैं. बता दें कि कुल 104 लोगों में से 30 पंजाब के रहने वाले हैं, 2-2 लोग यूपी और चंडीगढ़ निवासी हैं, जबकि 3 लोग महाराष्ट्र के हैं. इनमें 25 महिलाएं और 12 नाबालिग भी शामिल हैं, जिसमें एक चार साल का बच्चा भी है. तो वहीं 48 लोग 25 साल से कम आयु के हैं.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, अवैध भारतीय प्रवासियों के मामलों को लेकर पंजाब के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “पंजाब आए लोगों में सबसे ज्यादा गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर,पटियाला, मोहाली और संगरूर के निवासी हैं. इनमें से कई अवैध तरीकों से अमेरिका में घुसकर रह रहे थे, जबकि कुछ लोगों ने वीजा खत्म होने के बाद भी अमेरिका नहीं छोड़ा.” उन्होंने आगे बताया, “इन सभी लोगों को टेक्सास के सैन एंटोनियो से C-17 प्लेन में बिठाकर भारत में डिपोर्ट किया गया है. और ये अवैध प्रवासियों का पहला जत्था है, जो डिपोर्ट किया गया है.
NRI मामलों के मंत्री ने जताई निराशा
पंजाब में NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा, “अमेरिकी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में प्रवासी काफी योगदान देते हैं, इसलिए उन्हें अमेरिका में स्थायी नागरिकता देनी चाहिए, ना कि डिपोर्ट करना चाहिए”
अवैध प्रवासियों के मामलों को लेकर बीते माह डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, “इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब हम अवैध प्रवासियों को पकड़कर मिलिट्री जहाज से वापस भेजेंगे, जहां से वो आए थे.”
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका का रा्ष्ट्रपति बनने के बाद, पीएम मोदी पहली बार अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं. अवैध भारतीय प्रवासियों के मामलों को लेकर बीते माह विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत अमेरिका समेत दुनिया भर से अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है, जो अवैध रूप से उन देशों में रह रहे हैं.
अवैध प्रवासियों में भारतीयों की तीसरी बड़ी आबादी
प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के लगभग 7,25,000 लोग अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं.अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले लोगों में मैक्सिको और एल साल्वाडोर के बाद तीसरे नंबर पर भारतीयों की आबादी है.
ये भी पढ़ें: ‘आपकी आवाज बहुत अच्छी पर मुझे एक शब्द भी समझ नहीं आया’, अफगानी रिपोर्टर के सवाल पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS