<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>Cross Border Terrorism: </strong>भारतीय सेना ने जम्मू के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. गुरुवार (30 जनवरी) देर रात तक चल रहे इस एनकाउंटर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान से घुसपैठ करने आए आतंकियों को जवाब दिया. ये घटना पुंछ के खरी कर्मडा इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर हुई, जहां भारतीय जवानों ने पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकियों को खदेड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 7 बजे पुंछ के खरी कर्मडा में एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी. इसके बाद भारतीय सेना ने तुरंत सीमा पर लगे गैजेट्स की मदद से इस हलचल को ट्रैक किया और सभी चौकियों को अलर्ट कर दिया. रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान की तरफ से लगभग 6-7 आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की, जिनके पास भारी हथियार थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एनकाउंटर में दो से तीन आतंकियों के घायल होने की संभावना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय सेना ने घुसपैठियों को पहले आत्मसमर्पण करने का मौका दिया, लेकिन जब उन्होंने चुनौती दी तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई. भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार इस एनकाउंटर में दो से तीन आतंकियों को गोली लगी है, लेकिन उनके मारे जाने या घायल होने की स्थिति का अभी तक पता नहीं चल सका है.</p>
<p style="text-align: justify;">एनकाउंटर के बाद भारतीय सेना ने पूरे इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि बाकी आतंकियों को ढूंढकर जल्द से जल्द नष्ट किया जा सके. भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती और सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान की घुसपैठ की साजिश नाकाम हो.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=" Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट</a></strong></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
पाकिस्तान की साजिश! रात के अंधेरे में भेजे 6-7 आतंकी, सेना ने फेल किए नापाक मंसूबे

- Advertisement -