Sniper Attack: जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब बट्टल इलाके में शुक्रवार (14 फरवरी) शाम भारतीय सेना के एक जवान पर स्नाइपर हमला हुआ. हमले में सैनिक के कंधे पर गोली लगी जिसके बाद उसे तत्काल अखनूर के गैरीसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सेना ने अब तक इस हमले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे पाकिस्तानी सेना की 10 PoK बटालियन ने भारतीय चौकी पर निशाना साधते हुए स्नाइपर फायर किया. ये हमला पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की तरफ से जंगलों के इलाके से किया गया था. सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की विस्तार से जांच कर रही हैं और एलओसी (LoC) पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
हाल ही में दो जवान हुए थे शहीद
ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब बीते बुधवार (12 फरवरी) को अखनूर सेक्टर के बट्टल इलाके में एक आईईडी धमाके में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. झारखंड के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और जम्मू के नायक मुकेश सिंह मनहास इस विस्फोट में शहीद हुए थे जबकि एक अन्य सैनिक घायल हो गया था.
LoC पर आतंकी घुसपैठ की साजिश
खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में एलओसी (LoC) के पार करीब 100 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना दी थी. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना ने इन आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए अलग-अलग लॉन्च पैड्स पर तैनात किया है. इसके अलावा पाकिस्तानी आतंकी अक्सर सीमा पर आईईडी प्लांट कर भारतीय सैनिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं.
घुसपैठ रोकने के लिए भारतीय सेना ने बढ़ाई चौकसी
पिछले कुछ हफ्तों में LoC के पास कई संदिग्ध एक्टिविटी देखी गई हैं. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और कृष्णा घाटी क्षेत्र में भी हाल ही में गोलीबारी और लैंडमाइन विस्फोट की घटनाएं सामने आई हैं. भारतीय सेना ने इन सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी है और किसी भी घुसपैठ या हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें: FairPlay Money Laundering Case: ‘हर महीने पाकिस्तानी रहीम यार खान के खाते में जाते थे 6 करोड़’, ED ने फेयरप्ले मामले में खोला बड़ा राज, दो गिरफ्तार
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS