Operation Sindoor: भारतीय सेना ने उन दावों को खारिज कर दिया है, जिनमें ये कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमृतसर के गोल्डन टेंपल में एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती की गई थी. सेना ने स्पष्ट किया है कि दरबार साहिब अमृतसर (स्वर्ण मंदिर) के परिसर में कोई एयर डिफेंस गन तैनात नहीं की गई थी.
स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई थी
दावा किया गया था कि पहली बार ऐसा हुआ है कि गोल्डन टेंपल पर भारतीय सेना ने एयर डिफेंस गन को तैनात किया गया है और इसके लिए वहां के मुख्य ग्रंथी से अनुमति भी मिल गई है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को भी टारगेट करने की ठानी थी. इसके बाद स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई थी.
स्वर्ण मंदिर में नहीं की गई थी एयर डिफेंस गन की तैनाती
हालांकि इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, उस समय मुख्य ग्रंथी अमेरिका के दौरे पर थे और इसकी इजाजत का सवाल ही नहीं उठता. अब इस मामले में भारतीय सेना ने बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि वहां कोई एयर डिफेंस गन तैनात नहीं की गई थी.
पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की
पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर में सिखों के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की थी. भारतीय सेना ने सोमवार (19 मई 2025) को बताया कि आतंकियों के खिलाफ भारत ने जो कार्रवाई की उसी के बदले पाकिस्तान ने गोल्डन टेंपल को निशाना बनाने की कोशिश की. सेना ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को सफलतापूर्वक आसमान में ही तबाह कर दिया गया.
पाकिस्तान ने अमृतसर के साथ-साथ जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, जलंधर, लुधियाना, चंडीगढ़ और भुज को निशाना बनाया था. भारतीय सेना के आकाश मिसाइल सिस्टम और एल-70 डिफेंस गन ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को आसमान में ही तबाह कर दिया.
ये भी पढ़ें : भारत-पाक टक्कर के बीच ड्रैगन ला रहा ‘ड्रोन मदरशिप’, पलक झपकते ही आसमान से मौत बरसा देंगे सैकड़ों ‘घातक हमलावर’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS