भारतीय सेना की डेयरडेविल्स ने कर्तव्य पथ पर रचा नया विश्व रिकॉर्ड

spot_img

Must Read

Indian Army Daredevils: भारतीय सेना की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम “डेयरडेविल्स” ने 20 जनवरी 2025 को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करते हुए चलती मोटरसाइकिलों पर सबसे ऊंची मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस अद्भुत प्रदर्शन में 7 मोटरसाइकिलों पर 40 जवानों ने मिलकर 20.4 फीट ऊंचा पिरामिड बनाया और विजय चौक से इंडिया गेट तक 2 किलोमीटर की दूरी तय की.
“डेयरडेविल्स” भारतीय सेना की कोर ऑफ सिग्नल्स से जुड़ी एक ऐतिहासिक टीम है, जिसने अपने अद्वितीय कौशल और प्रदर्शन से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित की है. इस नवीनतम उपलब्धि के साथ, टीम के पास अब कुल 33 विश्व रिकॉर्ड हैं, जिनमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज है.
ऐतिहासिक उपलब्धि का सम्मान
“डेयरडेविल्स” को इंडिया गेट पर सिग्नल्स फ्रैटर्निटी के सदस्यों ने हेड ऑफ द आर्म ऑफ द कोर ऑफ सिग्नल्स, लेफ्टिनेंट जनरल के.वी. कुमार की उपस्थिति में भव्य स्वागत किया. इस दौरान टीम को हर्षोल्लास और प्रोत्साहन के साथ सम्मानित किया गया, जिससे उनके मनोबल को और बढ़ावा मिला.
1935 में स्थापित, “डेयरडेविल्स” ने अब तक भारत भर में 1,600 से अधिक मोटरसाइकिल प्रदर्शन किए हैं. उनके प्रदर्शन ने गणतंत्र दिवस परेड, सेना दिवस परेड और कई मिलिट्री टैटू जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. उनकी प्रतिबद्धता और अद्वितीय कौशल ने न केवल भारतीय सेना की क्षमता को प्रदर्शित किया है, बल्कि लाखों लोगों को प्रेरित भी किया है.
“डेयरडेविल्स” का यह रिकॉर्ड उनके साहस, अनुशासन और उत्कृष्टता का एक और प्रमाण है. यह उपलब्धि भारतीय सेना की ताकत और सक्षमता को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का एक और गौरवशाली उदाहरण है.
ये भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी से 17 मौतें, एक्शन में गृह मंत्रालय; केंद्र की टीम पहुंची राजौरी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -