Aero India 2025: एयरो इंडिया 2025 से एक दिन पहले एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार (9 फरवरी, 2025) को तेजस में उड़ान भरी. बेंगलुरु के येलहंका वायु सेना स्टेशन से रविवार को जनरल उपेद्र द्विवेदी ने उड़ान भरी. फाइटर जेट तेजस में sortie के बाद थल सेना अध्यक्ष ने अपना अनुभव शेयर किया. पहली बार 2 सेनाओं के अध्यक्ष ने लड़ाकू विमान में एक साथ sortie की.
न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “ये मेरी लाइफ का सबसे अच्छा क्षण था. आप सब जानते हैं कि एयर चीफ मार्शल ए.पी सिंह मेरे सहपाठी रहे चुके हैं. हम दोनों नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में साथ थे.”
थलसेना अध्यक्ष ने चीफ मार्शल को बताया गुरुथलसेना अध्यक्ष ने कहा, “एयर चीफ मार्शल ए.पी सिंह से अगर मेरी पहले मुलाकात हुई होती, तो मैं जरूर अपने विचार बदल लेता. मैं थल सेना की जगह एयर फोर्स को चुनता. मैं एयर फोर्स में गया होता तो पक्का ही फाइटर पायलट बनता. मैं ये कहना चाहूंगा कि आज से एयर चीफ मार्शल एपी सिंह मेरे गुरू हैं. मैने तेजस में sortie के दौरान इनसे काफी कुछ सीखा. मुझे sortie के दौरान काफी कुछ करने का मौका मिला.
#WATCH | #AeroIndia2025 | Indian Air Force Chief Air Chief Marshal AP Singh and Army Chief Gen Upendra Dwivedi took a sortie in the trainer version of the LCA Tejas fighter aircraft at the Air Force Station, Yelahanka in Bengaluru This is the first-ever flight of two serving… pic.twitter.com/0fN02I0Pgx
— ANI (@ANI) February 9, 2025
तेजस में sortie के बाद आर्मी चीफ ने कहा, “मैं इसके लिए इंडियन एयर फोर्स (IAF) का दिल से आभारी हूं. मैं समझ सकता हूं कि फाइटर पायलट के सामने कौन सी चुनौतियां आती होंगी.” उन्होंने आगे कहा, ” मैं एयरो इंडिया 2025 को लेकर काफी उत्सुक हूं. एयरो इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी होने वाली है.”
तेजस की खासियततेजस को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने डिजाइन किया है. तेजस एक लड़ाकू विमान है. भारतीय सेना के लिए इस एडवांस्ड लड़ाकू विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है. इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी तेजस का उपयोग करती है.
क्या है एयरो इंडिया 2025एयरो इंडिया 2025 शो एयरो इंडिया का 15वां वर्जन है. एयरो इंडिया 2025 का आयोजन 10 से 14 फरवरी 2025 तक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के येलहंका वायु सेना स्टेशन में किया जाएगा. एयरो इंडिया-2025 शो के पहले 3 दिन बिजनेस विजिटर्स के लिए हैं, जबकि आखिरी 2 दिन आम लोगों के लिए रहेंगे.
ये भी पढ़े:
एन बीरेन सिंह ने मणिपुर के CM पद से दिया इस्तीफा, आज अमित शाह से दिल्ली में हुई थी मुलाकात
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS