India Wins Champion Trophy: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक जज्बात है. छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस खेल को दिल से जीते हैं. जब कोई बड़ा मैच होता है तो लोग अपने सारे काम छोड़कर सिर्फ स्क्रीन पर नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया हाल ही में देखने को मिला, जब एक छोटे बच्चे का मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा टीवी के सामने बैठा मैच देख रहा था. न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान भारतीय मूल के बल्लेबाज रचिन रविंद्र क्रीज पर थे और शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जैसे ही वो आउट हुए, बच्चे ने जो रिएक्शन दिया उसने सबका ध्यान खींच लिया. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा “चल फुट, खेलना नहीं आता! तू तो इंडियन है, फिर भी उधर से खेल रहा है!”. उसकी ये मासूमियत और भावनाओं से भरी प्रतिक्रिया लोगों को खूब हंसा रही है.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘fantastict2’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया और कुछ ही घंटों में इसे 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए. 34 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स के साथ ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किसी ने इसे अपनी बचपन की यादों से जोड़ा तो कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि बच्चों को खेल भावना और खिलाड़ियों की इज्जत करना भी सिखाना चाहिए. इस वीडियो ने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS