Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर एक और ICC ट्रॉफी अपने नाम कर ली. भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैन आबिद अली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत की जीत पर पैसे उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आबिद अली कहते हैं, “ये पैसे भारत के नाम, ये पैसे विराट कोहली के नाम, ये पैसे हिंदुस्तान की जीत के नाम!” उन्होंने यह भी कहा कि अगर न्यूजीलैंड जीतता तो उन्हें इतनी खुशी नहीं होती. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड भारत को साउथ अफ्रीका समझ रखा था, उन्हें पता नहीं था कि अगर भारत को 400 रन का भी टारगेट मिल जाता तो वह चेज कर लेते. बता दें कि आबिद अली ने पहले से ही भारत के सेमीफाइनल और फाइनल जीतने की प्रेडिक्शन कर रखी थी.
12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जादरअसल, यह भारत की लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी जीत है, क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.दुबई में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में रवींद्र जडेजा के विनिंग चौके के साथ भारत ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
25 साल पुराना बदला पूरा2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था. 25 साल बाद 2025 में भारत ने वही फाइनल जीतकर बदला पूरा किया. सौरव गांगुली की 117 रनों की पारी (2000) के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने बाज़ी मार ली. इस बार किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया, लेकिन रवींद्र जडेजा ने विनिंग चौका मारकर भारत की जीत सुनिश्चित की.
भारत की जीत की कहानीभारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तेज़ शुरुआत दी. विराट कोहली और केएल राहुल ने बीच के ओवरों में पारी को संभाला. रवींद्र जडेजा ने आखिर में जिम्मेदारी लेते हुए विनिंग शॉट खेला.
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी: ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में रखा. मिशेल सैंटनर ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रच दिया और न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला भी पूरा किया.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में इजरायली टूरिस्ट समेत 2 महिलाओं से गैंगरेप, पेट्रोल के पैसे न देने पर दिखाई दरिंदगी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS