Weather Update: दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक शीतलहर का कहर जारी, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल

Must Read

अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो वीकेंड पर राजधानी दिल्ली का मौसम साफ बना रहेगा. सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध की हल्की परत देखने को मिल सकती है. इस दौरान शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है.UP में शीत लहर का कहर जारी है. दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड से पश्चिमी यूपी के लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के सहारनपुर से कुशीनगर तक कोल्ड वेब का कहर दिखाई देगा. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.उत्तर बिहार ठंड की चपेट में है. पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही हैं. इसका असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. 15 दिंसबर तक बिहार में ऐसा ही मौसम रहेगा.मध्य प्रदेश में भी शीत लहर का असर देखने को मिला. इस दौरान मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के करीब 14 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसमें राजगढ़, धार, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, शहडोल, जबलपुर, कटनी, सिवनी, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निमाड़ी जैसे जिले शामिल है.पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को भी तापमान पांच डिग्री से कम रहा.अमृतसर, पठानकोट, जालंधर, बठिंडा, नारनौल और हिसार में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री था. 15 दिसंबर तक यहां भी शीतलहर का कहर देखने को मिलता है.उत्तराखंड में आने वालों में मौसम शुष्क बना रहेग. रात के समय पाला ठिठुरन बढ़ा सकता है. हालांकि दिन के समय चटक धूप खिलने से राहत मिल सकती है.मौसम विभाग ने केरल के दक्षिण और दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. यहां 12 से 20 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है.
Published at : 14 Dec 2024 08:31 AM (IST)

इंडिया फोटो गैलरी

इंडिया वेब स्टोरीज

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -