Sambhal Masjid Case: संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट को लेकर आज शुक्रवार (29 नवंबर) को चंदौली जिला अदालत में अब से थोड़ी देर में सुनवाई होनी थी. आज कोर्ट में मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट पेश होनी थी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज सर्वे की रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी. कोर्ट में सुनवाई से पहले उन्होंने कहा कि आज अदालत में सर्वे की रिपोर्ट पेश नहीं जाएगी. अब 8 जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी और उसी दिन सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी. फिलहाल कोई और सर्वे नहीं होगा कोर्ट कमिश्नर के मुताबिक हिंसा की वजह से रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है, रिपोर्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा है. दूसरी तरफ चंदौसी कोर्ट में मस्जिद को लेकर आज होने वाली सुनवाई को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किए गए हैं. अदालत परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है तो वहीं ड्रोन कैमरा से न्यायालय की निगरानी की जा रही है. आज कोर्ट में पेश नहीं होगी सर्वे की रिपोर्ट बता दें कि 19 नवंबर को जिला जज सीनियर डिवीजन ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश देते हुए अधिवक्ता रमेश सिंह राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था. जिसके बाद टीम ने मस्जिद का सर्वे किया था. इस दौरान मुस्लिम पक्ष के लोग भी शामिल थे. लेकिन, रविवार को एक बार फिर से जब ये टीम मस्जिद के सर्वे के लिए गई थी तो अचानक हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान भीड़ ने टीम पर पथराव भी किया. सूत्रों की माने तो सर्वे की रिपोर्ट में मस्जिद के अंदर कई हिन्दू प्रतीक चिन्हों के मिलने का दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि मस्जिद में दो खंबे द्वारपाल शैली होने का दावा है वहीं खंबों पर कमल के फूल और अन्य चित्रकारी होने की बात भी कही गई है. मस्जिद के आंगन में बरगद का पेड़ मिला है जिसे मंदिर और आस्था का प्रतीक बताया गया है. मंदिर से बाहरी और भीतरी और 50 आले मिलने की बात कही गई है जहां मूर्तियां रखी जाती थी.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
Sambhal Masjid News: सर्वे रिपोर्ट पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस क्या कह रही, देखिए | Jama Masjid
- Advertisement -