भारतीय सेना की आक्रामक क्षमता और टोही अभियानों को जबरदस्त बढ़त देने वाली एक बड़ी डिलीवरी 21 जुलाई को होने जा रही है. इस दिन भारत को अमेरिका से अपाचे अटैक हेलिकॉप्टरों (Apache AH-64E) की पहली खेप मिलने वाली है. रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ये हेलिकॉप्टर पाकिस्तान सीमा पर तैनात किए जाएंगे, जिससे दुश्मन पर सटीक और प्रभावी प्रहार की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी.
हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे ‘टैंक्स इन द एयर’
‘टैंक्स इन द एयर’ के नाम से मशहूर ये उन्नत हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे. इससे पहले 2023 में जोधपुर में सेना की पहली अपाचे स्क्वाड्रन बनाई गई थी, लेकिन वैश्विक आपूर्ति शृंखला में बाधा और भू-राजनीतिक बदलावों के चलते इनकी तैनाती बार-बार टलती रही. फिलहाल भारतीय वायुसेना की दो अपाचे स्क्वाड्रन पहले से एक्टिव हैं. एक पठानकोट और दूसरी जोरहाट में.
2015 में हुई थी पहली डील, ट्रंप की यात्रा के दौरान दूसरी
भारत ने 2015 में अमेरिका और बोइंग के साथ 22 अपाचे हेलिकॉप्टरों की पहली डील की थी, जिसकी आपूर्ति जुलाई 2020 में पूरी हुई. इसके बाद 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान $600 मिलियन की दूसरी डील साइन हुई, जिसके तहत सेना के लिए 6 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदे गए. इनकी डिलीवरी मई-जून 2024 के बीच होनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई.
टाटा-बोइंग जॉइंट वेंचर से भारत में भी बन रहा है अपाचे
2023 में सेना को पहला हेलिकॉप्टर हैदराबाद स्थित Tata-Boeing Aerospace Ltd. से मिला था, जो मेक-इन-इंडिया के तहत एक बड़ा कदम था.
दुश्मन कहीं भी छिपा हो, अपाचे रहेगा अचूक
अपाचे हेलिकॉप्टर आधुनिक टार्गेटिंग सिस्टम्स से लैस हैं, जो हर मौसम में सटीक डेटा मुहैया कराते हैं. इनमें नाइट विजन नैविगेशन सिस्टम, लेटेस्ट कम्युनिकेशन, सेंसर, नेविगेशन और हथियार प्रणालियां शामिल हैं, जो सेना की मारक क्षमता को कई गुना बढ़ा देते हैं. दुनिया का सबसे खतरनाक माने जाने वाला अपाचे हेलिकॉप्टर एक मिनट में 128 अचूक टारगेट बना सकता है, जबकि इसमें नाइट विजन सेंशर भी होता है, जिससे ये रात में भी हमला कर सकता है. इस हेलिकॉप्टर के भारतीय सेना में शामिल होते ही पाकिस्तान की नींद उड़ जाएगी.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून को लेकर मच गया बवाल, 42 बार सुनवाई के बाद कोर्ट ने शहबाज सरकार को दिया ये आदेश
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS