बताया जा रहा है कि 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं की संख्या और तेजी से बढ़ी. 7, 8 और 9 फरवरी को लाखों की संख्या में लोग अपने वाहनों से प्रयागराज पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते तीन दिनों में लगभग 15 लाख गाड़ियां शहर में दाखिल हुई, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में आई गाड़ियां उसी रफ्तार से बाहर नहीं निकल सकीं जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ गई.प्रयागराज में तमाम पार्किंग स्थल पूरी तरह भर चुके हैं. हजारों श्रद्धालु अपनी गाड़ियां शहर के बाहरी हिस्सों में करीब 15 किलोमीटर पहले ही छोड़कर स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. स्नान के बाद अपनी गाड़ियों तक वापस लौटने में उन्हें भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.महाकुंभ में बढ़ते ट्रैफिक जाम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि माघ पूर्णिमा स्नान के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए और प्रयागराज में जाम की स्थिति न बने. मेला परिसर में अनधिकृत गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही किसी भी रेलवे स्टेशन पर भीड़ न जुटने देने के लिए भी पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे.महाकुंभ में यातायात और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ADM और SDM स्तर के 28 अधिकारियों की विशेष टीम तैनात की गई है. प्रशासन का दावा है कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा नहीं होने दी जाएगी.भीषण जाम के बीच आज से माघ पूर्णिमा स्नान शुरू हो गया है. पूर्णिमा तिथि दोपहर 2 बजे से लगेगी और बुधवार (12 फरवरी) तक जारी रहेगी. भारी भीड़ की वजह से प्रयागराज समेत अन्य शहरों में भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ है.बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मोर्चा संभालने के निर्देश दिए हैं वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट हो चुके हैं.” अखिलेश ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सेना तक उतारने की मांग की है.महाकुंभ की वजह से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है. जगह न मिलने पर कई जगह हंगामे की स्थिति बन गई. मधुबनी में गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन की बोगी का शीशा तोड़ दिया वहीं नवादा में धक्का-मुक्की और मारपीट की खबरें भी सामने आई हैं.
Published at : 11 Feb 2025 09:14 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS