प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल यानी आज को पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे, यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है.यह पुल तमिलनाडु के पंबन क्षेत्र में पल्क जलडमरूमध्य पर स्थित है और इसकी लंबाई 2.07 किलोमीटर है. इस पुल का उद्घाटन राम नवमी के दिन होने जा रहा है.पुराना पंबन ब्रिज, जो 1914 में बना था, अब पुराना हो गया था और वह अब इस नए पंबन ब्रिज से बदल दिया जाएगा.नए पुल में एक 72.5 मीटर लंबा स्पैन है, जिसे 17 मीटर तक उठाया जा सकता है ताकि बड़े जहाजों को गुजरने का रास्ता मिल सके.यह पुल समुद्र से 3 मीटर ऊंचा है, जिससे समुद्र के रास्ते की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.पुल को स्ट्रॉन्ग मटीरियल से बनाया गया है, जैसे कि स्टेनलेस स्टील और जंग से बचने के लिए खास पेंट का इस्तेमाल किया गया है.इस पुल का निर्माण आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए किया गया है और इसकी आयु 100 साल से ज्यादा रहने की संभावना है. पुल का डिज़ाइन ऐसा है कि वह दो ट्रैक को समायोजित कर सके, लेकिन अभी केवल एक ट्रैक है.नए पुल से रेल यातायात बेहतर होगा और समुद्री नौवहन में भी कोई रुकावट नहीं आएगी, जिससे यातायात और व्यापार को फायदा होगा.
Published at : 06 Apr 2025 08:18 AM (IST)
Tags : Tamilnadu NARENDRA MODI
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS