Mahatma Gandhi Legacy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं.” उन्होंने देश के लिए शहीद हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया. प्रधानमंत्री ने बापू के आदर्शों को हमेशा प्रेरणा का स्रोत बताया जो आज भी हमें समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “सत्य, अहिंसा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के भारतीय मूल्यों को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी पुरुष महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वंदन करता हूं.” शाह ने गांधीजी के विचारों की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि बापू के विचार स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने में हमारे लिए प्रेरणा बने रहेंगे.
कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा “सबसे बड़ी मदद जो आप मुझे दे सकते हैं वह है अपने दिलों से डर को दूर भगाना.” खरगे ने गांधीजी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनके सत्य, अहिंसा, सर्वोदय और सर्वधर्म समभाव के विचार आज भी हमारे मार्ग को रोशन करते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके स्वदेशी व स्वावलंबन के विचारों को आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया.
गांधी जी के विचार और संघर्ष की आज भी प्रासंगिकता
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को होती है जो कि उनके निधन के दिन की याद में मनाई जाती है. नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. गोडसे ने बापू को उस समय गोली मारी थी जब वह प्रार्थना सभा में उपस्थित थे. महात्मा गांधी के योगदान को न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में याद किया जाता है. उनके विचार और संघर्ष आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं और उनकी स्थायी विरासत समाज में शांति, प्रेम और समानता की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करती है.
केंद्रीय मंत्रियों ने भी किया नमन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और किरेन रिजिजू ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. गडकरी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन.” वहीं रिजिजू ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा “सत्य, अहिंसा और सद्भाव के उपासक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सादर नमन! उन्होंने ब्रिटिश उपनिवेश के विरुद्ध जन-जन को प्रेरित कर स्वाधीनता संग्राम की नींव को मजबूत किया.”
ये भी पढ़ें: Prayagraj Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर प्रियंका गांधी लोगों से बोलीं- अफरातफरी से बचें, CM योगी को बताया क्या करें तुरंत
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS