India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारतीय सेना ने 8–9 मई 2025 की रात पंजाब के अमृतसर जिले में गिरी एक संदिग्ध ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. यह घटना ऐसे समय पर हुई जब पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले तेज कर दिए हैं. इसके अलावा मिसाइल को भी मार गिराया है. भारतीय शहरों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की नाकाम कोशिशों के सबूत मिले हैं. भारत ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई वीडियो में दिखाया गया है कि भारत ने सिरसा में भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइल को सफलतापूर्वक रोकने में कामयाबी हासिल की है.
वहीं ANI की रिपोर्ट के अनुसार, एक ड्रोन अमृतसर के एक गांव में गिरी थी. सेना की मदद से निष्क्रिय करते समय एक बड़ा धमाका हुआ, जिसका वीडियो फुटेज सामने आया है. सेना ने इसे नियंत्रित तरीके से उड़ाकर बड़ी दुर्घटना टाल दी. इस क्षेत्र में किसी नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है.
भारतीय सेना ने जारी किया वीडियोभारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान ने ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट्स से कई स्थानों पर हमला किया और नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. सेना ने बताया कि इन सभी हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया और हर मोर्चे पर कड़ा जवाब दिया गया. पाकिस्तान की यह कार्रवाई भारत की तरफ से 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आई, जिसमें भारत ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली थी.
अमृतसर और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ीभारतीय सेना की त्वरित और पेशेवर प्रतिक्रिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सेना ने यह भी चेताया है कि भारत पर किसी भी नापाक हमले का जवाब निर्णायक और सटीक रूप से दिया जाएगा. इस घटना के बाद अमृतसर और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से तुर्की निर्मित Songar ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिन्हें भारतीय सेना ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से हवा में ही मार गिराया.सीमा पर स्थिति अब भी संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन भारत की रणनीति स्पष्ट है — हर हमले का जवाब मुंहतोड़ तरीके से दिया जाएगा और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS