भारत-पाक तनाव: ‘हर चीज का श्रेय लेने के इच्छुक नेता’, डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे कांग्रेस नेता थरूर

Must Read

Shashi Tharoor on Trump: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ संबंधी बयान को लेकर सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की और कहा कि वह ‘‘किसी भी बात का श्रेय लेने के इच्छुक नेता’’ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच गलत तुलना की और उनके एक पीड़ित और एक अपराधी को समान बताया जाना चौंकाने वाली बात है.
पाकिस्तान के DGMO के अनुरोध के बाद हुई शांति
मध्यस्थता संबंधी ट्रंप की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर लोकसभा सदस्य ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘मैं उन्हें एक विशेष राजनेता के रूप में देखता हूं जो किसी भी चीज का श्रेय लेना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने शायद कहा था कि अगर वे श्रेय लेना चाहते हैं तो उन्हें लेने दें, लेकिन हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि शांति पाकिस्तान के डीजीएमओ के अनुरोध के बाद हुई, जिन्होंने अपने भारतीय समकक्ष से दिन में अपराह्न 3:35 बजे (शनिवार) संपर्क किया और हमें हां कहने में ज्यादा देर नहीं लगी क्योंकि हम कभी भी लंबा युद्ध नहीं चाहते थे.’’
तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा, ‘‘हमने 7 मई को यह स्पष्ट कर दिया था कि हमने जो किया वह पहलगाम के बदले में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने की कार्रवाई है और हम यह नहीं चाहते थे कि लंबे समय तक चलने वाले संघर्ष की शुरुआत हो… हमने हर चरण में कहा था, हमने अपना काम किया है, हमने एक संदेश भेजा है, अगर आप प्रतिक्रिया करते हैं, तो हम प्रतिक्रिया देंगे.’’
उन्होंने स्पष्ट किया कि वह एक सांसद के रूप में अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. थरूर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ट्रंप को किसी भी तरह से यह कहना चाहिए था कि अमेरिकी भागीदारी के कारण कश्मीर संबंधी विवाद का अंतरराष्ट्रीयकरण गया है. हम यह भी स्वीकार नहीं करते हैं कि उस तरह का कोई विवाद है, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है… हम इस विवाद का अंतरराष्ट्रीयकरण नहीं चाहते हैं.’’
कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के संबोधन पर उठाए सवाल
वहीं, राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में अमेरिका या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र क्यों नहीं किया, जबकि वे पाकिस्तान के साथ भारत के संघर्ष में ‘हस्तक्षेप’ कर रहे हैं.
सिब्बल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने यह भी नहीं बताया कि सैन्य शत्रुता रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ सहमति कैसे बनी. सांसद ने कहा, “हम सभी सशस्त्र बलों के साहस की सराहना करते हैं. देश के लोग पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए उन्हें सलाम करते हैं. जब भी इस तरह का आतंकी हमला (पहलगाम) होगा, हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी.”
सिब्बल ने यहां मीडिया से कहा, “प्रधानमंत्री के संबोधन से कुछ सवाल उठते हैं. उन्होंने न तो अमेरिका का और न ही राष्ट्रपति ट्रंप का जिक्र किया. हर कोई जानता है कि हमें बताया गया कि 10 मई को अपराह्न साढ़े तीन बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ को फोन किया और फिर शाम साढ़े पांच बजे ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया.”
ट्रंप की टिप्पणी का मोदी ने नहीं किया जिक्र- सिब्बल
राज्यसभा सदस्य ने कहा, “उन्होंने (ट्रंप ने) दावा किया कि ‘अमेरिका ने संघर्षविराम में मध्यस्थता की’ और हम पिछले 48 घंटों से भारत और पाकिस्तान के साथ बातचीत कर रहे हैं.” सिब्बल ने ट्रंप की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने इस पर भी कुछ नहीं कहा.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) कहा कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ एक नया आयाम स्थापित किया है. हां, भारत के इतिहास में पहली बार किसी तीसरे देश ने हमारे मामले में हस्तक्षेप किया और हमसे कहा कि वे तय करेंगे कि क्या करना है. आप यह भी नहीं बताते कि यह सहमति (पाकिस्तान के साथ) कैसे बनी.’’
यह भी पढ़ें –
‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत’, प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक को फिर दी चेतावनी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -