विक्रम मिसरी हुए ट्रोल तो भड़के शशि थरूर, बोले- ‘इसमें कोई शक नहीं कि…’

Must Read

India Pakistan Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत पाकिस्तान तनाव को लेकर शनिवार (10 मई, 2025) को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ. इसकी घोषणा भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने की. इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उनकी ट्रोलिंग करने लगे. परिवार को लेकर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण विदेश सचिव ने अपना एक्स अकाउंट प्राइवेट कर लिया.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर विपक्ष के नेताओं ने विदेश सचिव का साथ दिया. कई नेताओं ने विक्रम मिसरी की तारीफ की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार (12 मई, 2005) को #TharoorSoulOfIndia के एक्स पर किए पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि विक्रम मिसरी एक बेहतरीन अधिकारी हैं.
शशि थरूर ने की विक्रम मिसरी की जमकर तारीफकांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने (विक्रम मिसरी ने) दशकों तक देश की सराहनीय सेवा की है और हाल ही में मौजूदा संकट के दौरान भी. मैं उनके साथ खड़ा हूं और उन लोगों की निंदा करता हूं जो एक ईमानदार और मेहनती लोक सेवक का अपमान करते हैं और उसे कमतर आंकते हैं.

There’s no doubt that @VikramMisri is an outstanding officer who has served the nation admirably for decades, most recently during the current crisis. I stand with him and deplore those who would insult and undermine an honest and hard-working public servant.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 12, 2025

देश के 35वें विदेश सचिव हैं विक्रम मिसरीविक्रम मिसरी का जन्म कश्मीरी पंडित के परिवार में 7 नवंबर 1964 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई श्रीनगर के बर्न हॉल स्कूल और डीएवी स्कूल से की. विक्रम मिसरी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के फेमस सिंधिया स्कूल में भी पढ़ चुके हैं. उन्होंने हिंदू कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन और जमशेदपुर के जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट से एमबीए की पढ़ाई की. मिसरी की पत्नी का नाम डॉली मिसरी है और उनके दो बच्चे हैं. विक्रम मिसरी वर्तमान में इंडियन फॉरेन सर्विसेज (IFS) अधिकारी हैं. वे देश के 35वें विदेश सचिव हैं. 
ये भी पढ़ें:
भारत पाकिस्तान में सीजफायर के बाद फ्लाइट शुरू करने को लेकर एयर इंडिया ने दिया अपडेट

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -